जिले में 15 दिनों में कुष्ठ के 1534 संदेहास्पद रोगी मिले

जामताड़ा. स्वास्थ्य विभाग की ओर से 10 से 26 नवंबर तक कुष्ठ रोग खोज अभियान चलाया गया.

By UMESH KUMAR | November 28, 2025 9:21 PM

संवाददाता, जामताड़ा. स्वास्थ्य विभाग की ओर से 10 से 26 नवंबर तक कुष्ठ रोग खोज अभियान चलाया गया. जिले भर में लगभग 7.67 लाख लोगों की जांच की गयी. इसमें से 1,534 लोग कुष्ठ के संदिग्ध रोगी पाए गए हैं. वहीं 269 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी. इसमें 14 कुष्ठ के रोगी पाए गए हैं. सभी का इलाज किया जा रहा है. जामताड़ा प्रखंड के संदिग्ध रोगी में कुष्ठ रोगी मिलने की 50 प्रतिशत संभावना है. जबकि अभियान शुरू होने से पहले जिले में 190 कुष्ठ रोगी सक्रिय थे. अभियान को चार दिसंबर तक विस्तारित कर दिया गया है. वहीं सर्वे में जामताड़ा नगर पंचायत क्षेत्र पिछड़ा रहा है. यहां 60 प्रतिशत से अधिक लोगों का ही सर्वे हो पाया है. इसे तेज करने का निर्देश दिया गया है. सीएस आनंद मोहन सोरेन ने बताया कि मिहिजाम व जामताड़ा शहरी व करमाटांड़ में सर्वे करना चुनौतियों से भरा रहा. शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य सहिया नहीं रहने से परेशानी हो रही थी. इस बार आंगनबाड़ी केंद्र के कर्मियों को रोगी खोजने में लगाया था. इसका परिणाम ठीक रहा है. जामताड़ा शहरी व करमाटांड़ क्षेत्र में सर्वे में पिछड़ रहे हैं. इसके लिए अभियान को बढ़ा दिया गया है. चार दिसंबर को अभियान का समापन होगा. इस दौरान सभी लोगों की जांच की जायेगी. इस बार सर्वे टीम ने सही लोगों की जांच की है. इस कारण बड़ी संख्या में कुष्ठ के संदिग्ध रोगी पाए गए हैं. जामताड़ा के संदिग्ध राेगियों की स्क्रीनिंग की गयी. इसमें रोगी मिलने का प्रतिशत लगभग 50 प्रतिशत रहा. यह विभाग की उपलब्धि है. उन्हें दवा दी जा रही है. दवा खाने से कुष्ठ खत्म होता है. इसलिए सभी अपनी जांच कराएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है