130 मरीज आंखों का ऑपरेशन कराकर सकुशल लौटे नाला

नेताजी आई अस्पताल रामचंद्रपुर के सौजन्य से नाला डिग्री कॉलेज में रविवार को नेत्र जांच शिविर लगाया गया था.

By JIYARAM MURMU | March 20, 2025 7:49 PM

नाला. नेताजी आई अस्पताल रामचंद्रपुर के सौजन्य से नाला डिग्री कॉलेज में रविवार को नेत्र जांच शिविर लगाया गया था. नेत्र रोग से पीड़ितों की जांच कर ऑपरेशन लायक मरीजों को मंगलवार को नेताजी आई अस्पताल रामचंद्रपुर ले जाया गया था. गुरुवार को 130 मरीजों के आंखों का ऑपरेशन कर सकुशल नाला लाया गया. मालूम हो कि रविवार को नाला डिग्री कॉलेज परिसर में लगे नेत्र जांच शिविर में 260 मरीज ऑपरेशन लायक पाये गये थे, जिसमें से 130 मरीज आंखों का ऑपरेशन कराकर नाला लौट आये. आंख की रोशनी मिलने से मरीजों में खुशी देखी गयी. नेत्र जांच शिविर के व्यवस्थापक गणेश चंद्र मित्र ने बताया कि प्रत्येक वर्ष रामचंद्रपुर आई अस्पताल के सौजन्य से गरीब असहाय लोगों के लिए शिविर लगाया जाता है. बताया कि नाला, कुंडलित व फतेहपुर प्रखंड के खामारबाद, नाला, खाजुरी, अम्बा, जगन्नाथपुर, सीतामुड़ी, सियारकेटिया, जोरकुड़ी, सागजुड़िया, मंझलाडीह, खैरा, बागदहा, महेशमुंडा आदि गांवों के मरीज शामिल थे, जिसे गुरुवार को परिजनों को सौंप दिया गया. इसके पश्चात एक तिथि निर्धारित कर पावर जांच कर चश्मा दिया जायेगा. मौके पर गौरी सिंह, लाल मोहन तिवारी, गोरा चांद मंडल आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है