दो पंचायतों में 10 लाभुकों ने किया गृह प्रवेश

दो पंचायतों में 10 लाभुकों ने किया गृह प्रवेश

By JIYARAM MURMU | March 29, 2025 8:04 PM

डीडीसी ने अबुआ आवास निर्माण कार्य का किया भौतिक निरीक्षण, प्रतिनिधि नारायणपुर शनिवार को डीडीसी निरंजन कुमार ने नारायणपुर प्रखंड की दो पंचायतों में अबुआ आवास योजना का भौतिक निरीक्षण किया. उन्होंने आवासों का जायजा लिया और निर्माण कार्य की गुणवत्ता देखी. लाभुकों को तीसरी किस्त का भुगतान शीघ्र करने के निर्देश दिए गए. निर्माण कार्य में तेजी लाने और लाभुकों को जल्द घर देने पर ज़ोर दिया गया. नयाडीह पंचायत के भगवानपुर में सात और मंझलाडीह पंचायत के लकोनियां में तीन लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया. सभी लाभुकों के चेहरे खुशी से खिले हुए थे. डीडीसी ने कहा, “सरकार ने आपको पक्का मकान दिया है, खुशी से जीवन बिताएँ. ” बीडीओ को आवास कार्य में तेज़ी लाने का निर्देश दिया गया ताकि अन्य लाभुकों को भी जल्द से जल्द आवास मिल सकें. इस अवसर पर प्रमुख अंजना हेंब्रम, बीडीओ मुरली यादव, मुखिया मनोरथ मरांडी, जेई जीतेंद्र टुडू, पंचायत सचिव शिशु धीवर, स्वयंसेवक कंचन मंडल सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है