yoga camp at jubilee park : 21 दिवसीय योग शिविर आज से जुबिली पार्क में

फिटनेस जागररूकता के लिए काम करने वाली संस्था स्ट्राइडर्स व एक्टिव फरेवर की ओर से जुबिली पार्क में 21 दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन किया जायेगा.

By NESAR AHAMAD | May 31, 2025 11:55 PM

जमशेदपुर. फिटनेस जागररूकता के लिए काम करने वाली संस्था स्ट्राइडर्स व एक्टिव फरेवर की ओर से जुबिली पार्क में 21 दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन किया जायेगा. कैंप की शुरुआत रविवार एक जून से होगी. रोजाना सुबह छह बजे से कैंप की शुरुआत होगी. इसमें कोई भी हिस्सा ले सकता है. आयोजन समिति के प्रमुख चंदन कुमार (86038 66120) ने बताया कि कैंप में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को अपने साथ योगा मैट, आरामदायक वस्त्र, और पानी का बोतल साथ लाना होगा. कैंप में कोच सोनल लोगों को ट्रेनिंग प्रदान करेंगी. कैंप का समापन योग दिवस के दिन 21 जून को होगा. इस कैंप का मुख्य उद्देश्य शहरवासियों को योग के फायदे बताने के साथ-साथ उनको फिटनेस के प्रति जागरूक भी करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है