सुनिधि चौहान के सुरों पर झूमा XLRI जमशेदपुर, 12 हजार छात्रों ने किया वेलकम

XLRI Jamshedpur: जमशेदपुर के एक्सएलआरआई में एन्सेंबल–वल्हाला 2025 का समापन गायिका सुनिधि चौहान के धमाकेदार लाइव कॉन्सर्ट के साथ हुआ. तीन दिवसीय फेस्ट में देश के 45 बी-स्कूलों के छात्रों ने 60 प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया. करीब 12 हजार युवाओं ने सुनिधि के सुपरहिट गानों पर जमकर थिरके.

By Sameer Oraon | November 17, 2025 10:23 PM

XLRI Jamshedpur, जमशेदपुर, (संदीप कुमार): एक्सएलआरआई जमशेदपुर के वार्षिक सांस्कृतिक एवं खेल महोत्सव ‘एन्सेंबल–वल्हाला 2025’ का समापन रविवार की रात बॉलीवुड की मशहूर सिंगर सुनिधि चौहान के धमाकेदार लाइव कॉन्सर्ट के साथ हुआ. फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित इस कार्यक्रम में सुनिधि ने अपने सुपरहिट गानों की धुन पर जमकर माहौल बनाया. उनके स्टेज पर आते ही दर्शकों की भारी भीड़ झूम उठी.

45 बी-स्कूलों के विद्यार्थी जुटे, 60 प्रतियोगिताओं में दिखाई प्रतिभा

तीन दिवसीय इस भव्य फेस्ट में देश के करीब 45 बिजनेस स्कूलों के स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था. इस दौरान कुल 60 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें देशभर के बी-स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया. हर कार्यक्रम में छात्रों की अच्छी भागीदारी देखने को मिली.

Also Read: Dumka Accident: अंधेरी रात में अचानक आया मौत का मोड़: अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, दो युवकों ने दम तोड़ा

12 हजार युवा बने गवाह, रात भर गूंजता रहा उत्सव का शोर

फेस्ट के अंतिम दिन सुनिधि चौहान के लाइव शो ने पूरे माहौल को गरमा दिया. करीब 12,000 युवाओं की भीड़ एक्सएलआरआई के फुटबॉल ग्राउंड में मौजूद थी. सुनिधि ने एक के बाद एक लोकप्रिय गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. युवा उनकी हर धुन पर झूमते और थिरकते नजर आए. एन्सेंबल–वल्हाला 2025 का यह ग्रैंड फिनाले स्टूडेंट्स के लिए यादगार बन गया. आयोजकों ने बताया कि फेस्ट का उद्देश्य देशभर के प्रबंधन संस्थानों के छात्रों को एक मंच पर लाकर सांस्कृतिक, खेल और नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन कराना है.

Also Read: रांची में मौत का कहर, फुटबॉल मैच देखकर लौट रहे जीजा और साले की अज्ञात वाहन ने लील ली जिंदगी