Jamshedpur News : कर्तव्यनिष्ठा, पारदर्शिता और सेवा भाव से करें काम : डीसी

समाहरणालय सभागार में संविधान दिवस के अवसर पर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, डीडीसी नागेंद्र पासवान, एडीसी भगीरथ प्रसाद तथा अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति में भारतीय संविधान की प्रस्तावना को सामूहिक रूप से पढ़ा गया.

By RAJESH SINGH | November 27, 2025 12:56 AM

संविधान दिवस पर सरकारी कार्यालयों में सामूहिक रूप से पढ़ा गया प्रस्तावना

Jamshedpur News :

समाहरणालय सभागार में संविधान दिवस के अवसर पर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, डीडीसी नागेंद्र पासवान, एडीसी भगीरथ प्रसाद तथा अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति में भारतीय संविधान की प्रस्तावना को सामूहिक रूप से पढ़ा गया. इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों ने भारतीय संविधान के प्रति अपनी निष्ठा दोहरायी तथा संविधान निर्माताओं के आदर्शों को स्मरण किया.

उपायुक्त ने कहा कि संविधान हमारे लोकतांत्रिक ढांचे की आधारशिला है और इसके मूल्यों- न्याय, स्वतंत्रता, समानता एवं बंधुत्व को व्यवहार में उतारना हम सभी की जिम्मेदारी है. उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मियों से कर्तव्यनिष्ठा, पारदर्शिता और सेवा भाव के साथ कार्य करने पर बल दिया. वहीं, जिले के अनुमंडल एवं प्रखंड कार्यालयों, विभिन्न विभागीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों एवं अन्य सरकारी प्रतिष्ठानों में भी संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा गया. सभी कार्यालयों में आयोजित इस सामूहिक कार्यक्रम के माध्यम से लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति समर्पण और नागरिक कर्तव्यों के पालन का संदेश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है