Jamshedpur News : मानगो चौक से पारडीह रोड प्रोजेक्ट का काम आज से होगा शुरू

Jamshedpur News : साकची से मानगो को जोड़ने वाली सुवर्णरेखा नदी पर निर्माणाधीन फ्लाइओवर के तहत मानगो चौक से पारडीह रोड प्रोजेक्ट का काम मंगलवार से शुरू हो जायेगा.

By RAJESH SINGH | November 25, 2025 12:24 AM

ट्रैफिक रूट में भी आज से होगा बदलाव

मानगो ट्रैफिक पुलिस के अलावे 15 अतिरिक्त जवान होंगे तैनात

रोड सेफ्टी विभाग की ओर से लगाया गया सेफ्टी बोर्ड

Jamshedpur News :

साकची से मानगो को जोड़ने वाली सुवर्णरेखा नदी पर निर्माणाधीन फ्लाइओवर के तहत मानगो चौक से पारडीह रोड प्रोजेक्ट का काम मंगलवार से शुरू हो जायेगा. इसके साथ ही मानगो तथा आजादबस्ती डाउन रैंप का भी निर्माण कार्य प्रारंभ होगा. निर्माण कार्य के दौरान यातायात सुचारु रखने के लिए 25 नवंबर से 24 दिसंबर 2025 तक मानगो-पारडीह मार्ग में बड़े पैमाने पर ट्रैफिक रूट में बदलाव किये गये हैं. ट्रैफिक डीएसपी श्रीनीरज ने बताया कि पहले दिन जानकारी के अभाव में लोगों को दिक्कत हो सकती है, लेकिन उसके बाद व्यवस्था सामान्य करने के लिए सुबह छह बजे से पहले ही ट्रैफिक पुलिस के 20 सिपाही और पांच पदाधिकारी तैनात कर दिये जायेंगे. इसके अलावा मानगो यातायात थाना प्रभारी को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये हैं. गोलमुरी पुलिस लाइन से 15 अतिरिक्त जवान भी भेजे गये हैं, ताकि नियमों का कड़ाई से पालन कराया जा सके.

लगाया अस्थायी डिवाइडर, फुटपाथी दुकानदारों को हटाया

मानगो चौक से पारडीह तक बन रहे फ्लाइओवर के संबंध में मानगो से बड़ा हनुमान मंदिर की ओर जाने वाली सड़क पर लोहे के अस्थायी डिवाइडर लगाये गये हैं. वहीं, निर्माण को ध्यान में रखते हुए मानगो पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को फुटपाथी दुकानदारों को हटा कर सड़क खाली करायी.

सेफ्टी बोर्ड, ट्रैफिक प्लान फ्लेक्स और वॉर्निंग साइन बोर्ड लगे

ट्रैफिक डीएसपी श्रीनीरज ने बताया कि मार्ग और वाहनों के परिचालन में परिवर्तन होने पर कोई दिक्कत न हो, इसके लिए पथ निर्माण विभाग को सेफ्टी बोर्ड, वॉर्निंग साइन और ट्रैफिक प्लान फ्लेक्स लगाने का निर्देश दिया गया है. सोमवार रात से बाेर्ड और फ्लेक्स लगाने का काम शुरू कर दिया गया. मंगलवार की सुबह छह बजे से पूर्व मार्किंग करने का काम भी पूरा कर दिया जायेगा. इसके लिए पथ निर्माण विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. मार्ग में परिवर्तन को लेकर यातायात विभाग की ओर से लगातार माइकिंग की जा रही है. ताकि उक्त मार्ग में रहने वाले लोगों को इसकी जानकारी मिल जाये.

इन मार्गों पर वन-वे व्यवस्था

मानगो बड़ा हनुमान मंदिर से मानगो चौक तक मंगलवार की सुबह छह बजे से सुबह आठ बजे तक प्रत्येक दिन मार्ग वन वे रहेगा. इस दौरान सिर्फ स्कूली वाहनों का परिचालन किया जायेगा. इस दौरान मानगो चौक से मानगो हनुमान मंदिर जाने वाले मार्ग पर किसी अन्य वाहन का परिचालन नहीं होगा. वहीं दूसरी ओर सुबह आठ बजे से अगले दिन सुबह छह बजे तक मानगो चौक से मानगो हनुमान मंदिर की ओर जाने वाली सड़क पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन किया जायेगा. इस दौरान मानगो हनुमान मंदिर से मानगो चौक की ओर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा.

ये हैं आदेश

– 25 नवंबर 2025 से 24 दिसंबर 2025 तक मानगो चौक से पारडीह की ओर जाने वाले सभी प्रकार के मालवाहक भारी वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा. – पारडीह चौक से मानगो चौक, ओल्ड पुरुलिया रोड की ओर आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों का परिचालन डिमना चौक होते हुए किया जायेगा. – सुबह छह बजे से सुबह 8 बजे तक पारडीह चौक से मानगो ब्रिज की ओर आने वाले सभी छोटे वाहनों का परिचालन सहारा सिटी रोड नंबर 15 से होते हुए पारडीह- मानगो रोड से होते हुए मानगो ब्रिज तक किया जायेगा.

– सुबह आठ बजे से अगले दिन सुबह छह बजे तक पारडीह चौक से मानगो ब्रिज की ओर आने वाले छोटे वाहनों का परिचालन सहारा सिटी राेड नंबर-15 से चेपा पुल – ओल्ड पुरुलिया रोड होते हुए मानगो ब्रिज तक होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है