Jamshedpur news. विवेक विद्यालय की छात्राओं ने सेमी क्लासिकल में प्रथम स्थान हासिल किया

प्रतियोगिता में सात राज्यों के 150 कलाकारों ने हिस्सा लिया

By PRADIP CHANDRA KESHAV | May 18, 2025 7:29 PM

Jamshedpur news.

शनिवार को पश्चिम बंगाल के दीघा में स्वयंसेवी संस्था अनुभूति एक एहसास द्वारा दीघा समुद्र सैकत नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय की छात्राओं ने सामूहिक सेमी क्लासिकल नृत्य स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस प्रतियोगिता में सात राज्यों के कुल 150 कलाकारों ने हिस्सा लिया. छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नाग स्तुति ने सभी निर्णायकों एवं दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. सभी छात्राओं को प्रतियोगिता के आयोजकों द्वारा अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है