Jamshedpur News : टाटा मोटर्स के कर्मियों के लिए सजेगा कार्निवल, 11 को स्टेडियम में ””जैम स्ट्रीट”” जैसा नजारा
टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट के कर्मचारियों और उनके परिजनों के लिए नया साल खुशियों की सौगात लेकर आ रहा है. टेल्को स्थित सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम में आगामी 11 जनवरी (रविवार) को भव्य ''कार्निवल'' का आयोजन किया जायेगा.
4 जनवरी को हुडको डैम में होगा यूनियन का पारिवारिक मिलन सह पिकनिक, तैयारियों को लेकर हुई बैठक
Jamshedpur News :
टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट के कर्मचारियों और उनके परिजनों के लिए नया साल खुशियों की सौगात लेकर आ रहा है. टेल्को स्थित सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम में आगामी 11 जनवरी (रविवार) को भव्य ””कार्निवल”” का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम पूरी तरह से ””जैम स्ट्रीट”” की तर्ज पर होगा. जिसमें कर्मचारी अपने परिवार के सदस्यों के साथ शिरकत करेंगे. इसे लेकर सोमवार को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की बैठक यूनियन अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई.फैमिली गैदरिंग के लिए मिलेंगे पास
बैठक में बताया गया कि 11 जनवरी की सुबह 6 बजे से आयोजित होने वाला यह फंक्शन एक ””ओपन फैमिली फंक्शन”” है. इसका उद्देश्य कर्मचारियों के बीच आपसी समन्वय और पारिवारिक मेल-जोल को बढ़ावा देना है. कार्निवल में शामिल होने के इच्छुक कर्मचारियों को अपने परिवार के सदस्यों के नाम देने होंगे. जिसके आधार पर उन्हें एंट्री पास जारी किये जायेंगे. यूनियन ने वॉलंटियरिंग और सेलिब्रेशन की रूपरेखा तैयार कर ली है.4 जनवरी को हुडको डैम में जमेगा पिकनिक का रंग
कार्निवल से पहले टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों और सक्रिय सदस्यों के लिए 4 जनवरी को हुडको डैम में सालाना पिकनिक सह पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन होगा. पिकनिक में यूनियन के तमाम सदस्यों के साथ-साथ आरके सिंह फैंस क्लब और एक्टिव सदस्यों के परिजन भी भाग लेंगे. सोमवार को हुई इस बैठक में यूनियन के अध्यक्ष, महामंत्री समेत सभी निर्वाचित सदस्य और पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में मुख्य रूप से कार्निवल के सफल संचालन और पिकनिक की व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. पदाधिकारियों ने कहा कि यह आयोजन कर्मचारियों के लिए काम के दबाव से इतर मानसिक सुकून और मनोरंजन का एक बड़ा केंद्र बनेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
