Jamshedpur News : महिला विवि : नियुक्ति के बाद भी लोकपाल ने नहीं दिया योगदान

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में छात्राओं की समस्या सुनने वाला कोई नहीं है. क्योंकि नियुक्ति के बाद से आज तक जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के लोकपाल प्रोफेसर टीआर थापक ने योगदान नहीं दिया है, जो चिंताजनक है.

By RAJESH SINGH | November 9, 2025 1:20 AM

Jamshedpur News :

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में छात्राओं की समस्या सुनने वाला कोई नहीं है. क्योंकि नियुक्ति के बाद से आज तक जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के लोकपाल प्रोफेसर टीआर थापक ने योगदान नहीं दिया है, जो चिंताजनक है. 28 जून को उनकी नियुक्ति हुई है. राजभवन के निर्देश के तहत उन्हें एक सप्ताह के भीतर योगदान देना था, लेकिन अभी तक उन्होंने न तो योगदान दिया है और न ही विश्वविद्यालयों में आकर अपनी भूमिका निभायी है. इससे विद्यार्थियों को अपनी समस्याएं रखने में परेशानी हो रही है और लोकपाल की नियुक्ति का उद्देश्य भी पूरा नहीं हो पाया है. ज्ञात हो कि कोल्हान विश्वविद्यालय और जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में लोकपाल की नियुक्ति 28 जून को की गयी थी. प्रोफेसर टीआर थापक को दोनों विश्वविद्यालयों के लिए लोकपाल नियुक्त किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है