Jamshedpur News : गोलपहाड़ी में पूजा करने पहुंची महिला का मोबाइल व गहना की चोरी
Jamshedpur News : सावन की दूसरी सोमवारी के मौके पर गोलपहाड़ी में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी थी. इसी बीच बदमाशों ने कुछ महिलाओं का पर्स व गहना गायब कर दिया.
तीन संदिग्ध नाबालिगों की लोगों ने कर दी पिटाई, पुलिस कर रही पूछताछ
Jamshedpur News :
सावन की दूसरी सोमवारी के मौके पर गोलपहाड़ी में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी थी. इसी बीच बदमाशों ने कुछ महिलाओं का पर्स व गहना गायब कर दिया. मोबाइल व गहना गायब होने पर श्रद्धालु आक्रोशित हो गये. जिसके बाद मंदिर कमेटी व स्थानीय लोगों ने तीन संदिग्ध नाबालिगों को पकड़ा और उनकी पिटाई कर दी. इस दौरान काफी हंगामा हुआ. सूचना मिलने पर परसुडीह थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस तीनों नाबालिग को परसुडीह थाना ले गयी. जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. इधर, गुस्साये पीड़ित महिलाओं ने मामले की शिकायत परसुडीह थाना में की है. जानकारी के अनुसार गिरोह के सदस्य अमूमन पूजा के दौरान मंदिर व बाजार में घूम कर मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
