Jamshedpur News : ट्रैफिक चेकिंग सिर्फ दोपहिया तक सीमित क्यों : अंकित आनंद

Jamshedpur News : भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने राज्य में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और ट्रैफिक चेकिंग की नीति पर सवाल उठाया है.

By RAJESH SINGH | March 26, 2025 12:21 AM

Jamshedpur News :

भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने राज्य में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और ट्रैफिक चेकिंग की नीति पर सवाल उठाया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर झारखंड सरकार को घेरा और कहा कि ट्रैफिक चेकिंग सिर्फ दाेपहिया वाहनों तक सीमित क्यों है. अंकित आनंद ने अपने ट्वीट में राज्य के परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ द्वारा विधानसभा में दी गयी जानकारी का हवाला देते हुए लिखा कि 2021 में 3,871, 2022 में 5,174, 2023 में 5,315 और 2024 में 5,191 लोगों की जान सड़क हादसों में गयी है. उन्होंने सवाल किया है कि बड़े मालवाहक वाहन, शराब पीकर वाहन चलाने वाले और ऑटो-रिक्शा पर कार्रवाई क्यों नहीं होती. उन्होंने मुख्यमंत्री, उपायुक्त और जमशेदपुर पुलिस को टैग कर इस मामले में संज्ञान लेने की अपील की. उपायुक्त ने मामले पर ध्यान देने और जरूरी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है