Aiff elite youth league jfc vs inter kashi mathch : जेएफसी अंडर-18 टीम में इंटर काशी को बराबरी पर रोका

वाराणसी में शनिवार को जेएफसी अंडर-18 व इंटर काशी के बीच एआइएफएफ एलिट यूथ फुटबॉल लीग का एक रोमांचक मैच खेला गया.

By NESAR AHAMAD | December 13, 2025 8:08 PM

जमशेदपुर. वाराणसी में शनिवार को जेएफसी अंडर-18 व इंटर काशी के बीच एआइएफएफ एलिट यूथ फुटबॉल लीग का एक रोमांचक मैच खेला गया. इस मैच में जेएफसी की टीम ने इंटर काशी को 2-2 गोल की बराबरी पर रोकर कर एक अंक अर्जित किये. पहले हाफ की शुरुआत जेएफसी यूथ टीम ने शानदार अंदाज में किया. मैच के 13वें मिनट में ही जेएफसी की टीम ने सेराम के गोल की मदद से बढ़ता हासिल कर ली. मैच के दूसरे हाफ में इंटर काशी की टीम ने पलटवार किया. 48वें मिनट और 65वें मिनट में यमन शियोरान ने दो लगातार गोल करते हुए अपनी इंटर काशी को मुकाबले 2-1 की बढ़त दिला दी. मैच के निर्धारित समय (90 मिनट) तक मैच पूरी तरह इंटर काशी के पक्ष में रहा. अतिरिक्त समय (90 1 मिनट) में जेएफसी के स्ट्राइकर सेराम ने हेडर के जरिये एक शानदार गोल करते हुए अपनी टीम को मुकाबले में 2-2 की बराबरी दिला दी. 20 दिसंबर को जेएफसी का सामना एआइएफएफ फीफा टैलेंट एकेडमी से होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है