Jamshedpur News : आज से बंद हो जायेगी छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना से पानी की सप्लाई, 21 पंचायतों के 1.50 लाख लोग होंगे प्रभावित
Jamshedpur News : शुक्रवार से छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना के अंतर्गत आने वाले 21 पंचायतों में पानी की सप्लाई को बंद कर दी जायेगी.
कई बार पत्राचार के बाद भी जेमिनी इंटरप्राइजेज को नहीं किया गया बकाये राशि का भुगतान
Jamshedpur News :
शुक्रवार से छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना के अंतर्गत आने वाले 21 पंचायतों में पानी की सप्लाई को बंद कर दी जायेगी. पानी की सप्लाई बंद हो जाने से करीब 1.50 लाख की आबादी प्रभावित होगी. सप्लाई पानी पर पूरी तरह से आश्रित परिवारों की परेशानी बढ़ जायेगी. जेमिनी इंटरप्राइजेज के ठेकेदार अरूण कुमार ने प्रभात खबर को बताया कि बकाया भुगतान नहीं होने की स्थिति में वह जलापूर्ति योजना को संचालित करने में असमर्थ हैं. शुक्रवार की सुबह से ही पानी की आपूर्ति बंद कर दी जायेगी. उन्होंने बताया कि 1 जुलाई को ही 17 माह का बकाया राशि भुगतान नहीं होने की वजह से पानी की आपूर्ति बंद करने की लिखित जानकारी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, उपायुक्त, स्थानीय विधायक व मुखिया को लिखित रूप में दे दी थी. इन 10 दिनों में गोविंदपुर जलापूर्ति योजना को संचालन करने की दिशा में किसी तरह की पहल नहीं की गयी और न ही बकाया राशि का भुगतान किया गया.पानी का कनेक्शन लेने वालों से वसूला जा रहा जल शुल्क
जून महीने में जिला प्रशासन की ओर से छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना से पानी का कनेक्शन लेने वाले लाभुकों से जल कर वसूली करने का निर्देश दिया गया था. ग्राम जल स्वच्छता समिति की अध्यक्ष सुमी केराई की अगुवाई में 21 पंचायत की जल सहिया द्वारा प्रति हाउस होल्ड से 100 रुपये व फ्लैट वालों से 250 रुपये प्रति माह जल कर वसूला जा रहा है.लाभुकों में आक्रोश, बोले- जल कर का पैसा कहां जा रहा
बकाया राशि का भुगतान नहीं होने से ठेकेदार ने पानी की आपूर्ति ठप करने की चेतावनी दी है. ऐसे में लाभुकों में आक्रोश है. साथ ही उन्हें चिंता भी है कि यदि शुक्रवार से पानी की सप्लाई बंद कर दी जायेगी तो जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जायेगा. लाभुकों का कहना है कि वे जब जल कर दे रहे हैं, तो जलापूर्ति योजना को क्यों बंद किया जा रहा है. उनके द्वारा दी जा रही राशि कहां जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
