Jamshedpur News : खरकई और सुवर्णरेखा नदी का जलस्तर घटा, लेकिन बाढ़ का खतरा टला नहीं

Jamshedpur News : खरकई और सुवर्णरेखा नदियों का जलस्तर बुधवार को खतरे के निशान से करीब एक-एक मीटर नीचे आ गया, लेकिन बाढ़ का खतरा पूरी तरह टला नहीं है.

By RAJESH SINGH | July 17, 2025 1:30 AM

Jamshedpur News :

खरकई और सुवर्णरेखा नदियों का जलस्तर बुधवार को खतरे के निशान से करीब एक-एक मीटर नीचे आ गया, लेकिन बाढ़ का खतरा पूरी तरह टला नहीं है. बीते 24 घंटे में दोनों नदियों का जलस्तर तीन मीटर से अधिक बढ़ गया था, जिससे शहर के निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गयी थी. बुधवार शाम चार बजे खरकई नदी का जलस्तर 128.75 मीटर और सुवर्णरेखा का 120.60 मीटर रिकॉर्ड किया गया, जो कि खतरे के निशान से लगभग एक मीटर कम है. जलस्तर में कमी जरूर आयी है, लेकिन प्रशासन अब भी सतर्क है. जमशेदपुर बाढ़ नियंत्रण सेल के मुताबिक, जलस्तर में बढ़ोतरी के बाद एहतियातन चांडिल डैम के 10 रेडियल और 2 स्लुइस गेट खोलकर 1717.76 क्यूमेक पानी छोड़ा गया. वहीं, गालूडीह बराज से 9 स्पीलवे और 2 स्लुइस गेट से 3678.46 क्यूमेक पानी छोड़ा गया. डिमना डैम के दो खुले गेट को बुधवार को बंद कर दिया गया.

बुधवार शाम 4 बजे की स्थिति

नदी/डैम खतरे का स्तर (मीटर) वर्तमान जलस्तर (मीटर)

खरकई नदी 129.00- 128.75सुवर्णरेखा नदी 121.50 -120.60चांडिल डैम 192.00 -179.88गालूडीह बराज 101.25 -90.00ब्यांगविल डैम 305.00 -304.01खरकई डैम 313.50 312.14वर्जन…बुधवार को खरकई नदी व सुवर्णरेखा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से एक-एक मीटर नीचे आ गया है. शहर की दोनों नदियों के जलस्तर के अलावा चांडिल डैम, गालूडीह बराज के जलस्तर पर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.

रामनिवास प्रसाद, चीफ इंजीनियर, सुवर्णरेखा बहुद्देश्यीय परियोजना सह जमशेदपुर बाढ़ सेल के प्रमुख

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है