Jamshedpur News : वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान लोकतंत्र को बचाने में निभायेगा अहम भूमिका : बलजीत सिंह बेदी

Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान संबंधी प्राप्त फॉर्म जिलाध्यक्ष परविंदर सिंह ने रविवार को जिला प्रभारी बलजीत सिंह बेदी को सौंप दिया.

By RAJESH SINGH | October 26, 2025 9:01 PM

अभियान से संबंधित फॉर्म जिलाध्यक्ष परविंदर सिंह ने प्रभारी को सौंपा

Jamshedpur News :

पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान संबंधी प्राप्त फॉर्म जिलाध्यक्ष परविंदर सिंह ने रविवार को जिला प्रभारी बलजीत सिंह बेदी को सौंप दिया. बिष्टुपुर तिलक पुस्तकालय में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष परविंदर सिंह ने प्रखंडवार चलाये गये प्रथम चरण के हस्ताक्षर अभियान की समीक्षा की. जिला प्रभारी बलजीत सिंह बेदी ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के निर्देश पर हमारे वोटों की चोरी रोकें, संबंधी अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान लोकतंत्र को बचाने में अहम भूमिका निभायेगा. झारखंड के सभी जिलों से हस्ताक्षर युक्त फॉर्म एकत्र कर प्रदेश प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपे जायेंगे.इस अवसर पर कांग्रेस नेता राज किशोर यादव, राकेश कुमार तिवारी, अंसार खान, विजय यादव, अतुल गुप्ता, सुरेंद्र शर्मा, मुन्ना मिश्रा, रूबी ठाकुर, विश्वजीत जेना, रियाजुद्दीन खान, चंद्रभान सिंह, ओम प्रकाश उपाध्याय समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है