Jamshedpur News : टाटा जू में वन्य प्राणियों के लिए हीटर-गर्म बल्ब का इंतजाम

Jamshedpur News : ठंड ने अब अपना पूरा असर दिखाना शुरू कर दिया है. ठंड का असर सिर्फ मानव तक सीमित नहीं है. जुबिली पार्क स्थित टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क (टाटा जू) के वन्य प्राणियों पर भी ठंड का असर साफ दिखाई दे रहा है.

By RAJESH SINGH | December 7, 2025 11:53 PM

बाघ-शेरों को मिल रहा वसा युक्त मांस

Jamshedpur News :

ठंड ने अब अपना पूरा असर दिखाना शुरू कर दिया है. ठंड का असर सिर्फ मानव तक सीमित नहीं है. जुबिली पार्क स्थित टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क (टाटा जू) के वन्य प्राणियों पर भी ठंड का असर साफ दिखाई दे रहा है. गिरते तापमान को देखते हुए जू प्रबंधन ने जानवरों की सुरक्षा और सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किये हैं. ताकि उन्हें गर्म और सुरक्षित माहौल मिल सके. टाटा जू के डायरेक्टर नईम अख्तर ने बताया कि पशु-पक्षियों को ठंड से बचाने के लिए भोजन में बदलाव के साथ ही कई उपाय किये गये हैं. इन सारे उपायों का उद्देश्य रात में जानवरों को सीधी ठंडी हवा से बचाना है. सुबह उन्हें धूप की गर्माहट मिल सके. इसके लिए पिंजरों से बाहर निकाला जाता है.

बाघ, शेर और चीता के बाड़ों में लगाये गये हीटर

टाटा जू के डायरेक्टर नईम अख्तर ने बताया कि बाघ, शेर, चीता जैसे बड़े जानवरों के बाड़ों में रूम हीटर लगाये गये हैं. साथ ही, ठंडी हवा को अंदर जाने से रोकने के लिए मोटे पर्दे टांगे गये हैं. बाड़ों में छत से आने वाली ओस और ठंडी हवाओं को रोकने के लिए ग्रीन शीट लगायी गयी है.

पक्षियों के लिए विशेष बल्ब लगाये गये

टाटा जू में पक्षियों को गर्मी का अहसास कराने के लिए उनके पिंजरों में विशेष किस्म के बल्ब (हीटिंग लैंप) लगाये गये हैं. हिरण के लिए जमीन पर पुआल बिछाई गयी है. ताकि उन्हें जमीन की ठंडक महसूस नहीं हो.

भोजन में किया गया विशेष बदलाव

टाटा जू के डायरेक्टर नईम अख्तर ने कहा कि सर्दी के मौसम में शाकाहारी और मांसाहारी जानवरों के खाने-पीने का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. ताकि वे स्वस्थ और ऊर्जावान बने रहें. शरीर में गर्माहट और ऊर्जा बनाये रखने के लिए बाघ, शेर व चीता के लिए वसा युक्त मांस की मात्रा बढ़ायी गयी है. पौष्टिक तत्वों की पूर्ति और पाचन में मदद के लिए हिरण के भोजन में गुड़, साग, सब्जी और फल की मात्रा बढ़ायी गयी है. जबकि प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत करने के लिए पक्षियों के लिए पानी के साथ मल्टी विटामिन और पौष्टिक वस्तुएं दी जा रही हैं.

प्रतिदिन आते हैं 1,500 से 2,000 पर्यटक

टाटा जू में ठंड के बावजूद प्रतिदिन 1,500 से 2,000 पर्यटक आ रहे हैं. बाघ, शेर, चिता, बंदर, हिरण, मोर और अन्य पक्षी सुबह की धूप का आनंद लेने के लिए खुले मैदानों में निकल रहे हैं. इन प्राणियों को धूप सेंकते और सक्रिय देखकर पर्यटक काफी रोमांचित हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है