vivekanand school student won medal : विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

सीआइएससीइ क्षेत्रीय ताइक्वांडो और खो-खो चैंपियनशिप में विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया.

By NESAR AHAMAD | August 13, 2025 7:44 PM

जमशेदपुर. सीआइएससीइ क्षेत्रीय ताइक्वांडो और खो-खो चैंपियनशिप में विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया. देवघर में आयोजित सीआइएससीइ क्षेत्रीय ताइक्वांडों चैंपियनशिप में विवेकानंद स्कूल के छात्रों ने जमशेदपुर जोन का प्रतिनिधित्व करते हुए कुल छह स्वर्ण व एक कांस्य पदक हासिल किया. ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में इनायत करीम, शुभम कुमार, शुभम हटी, अफसरा परवीन, जिया खान, सूरज कुमार व एसके जिशान का नाम शामिल है. वहीं, बोकारो में आयोजित क्षेत्रीय खो-खो प्रतियोगिता में स्कूल की सुजैन कौसर व मो फहद ने पदक हासिल किया. विद्यालय की प्राचार्या डॉ निधि श्रीवास्तव और प्रशासक सौम्य दीप ने सभी पदक विजेताओं को हार्दिक बधाई दी. ये सभी खिलाड़ी खेल शिक्षक रोहित कुमार सिंह व कृति नाथ की देखरेख में ट्रेनिंग करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है