Jamshedpur News : विजिबिलिटी हुई कम, दिन का तापमान घटा, रात में राहत
Jamshedpur News : शनिवार की सुबह से ही शहर का मिजाज बदला-बदला था. सुबह सात बजे से ही आसमान में बादल छाये थे. धुंध की वजह से कुछ दिख नहीं रहा था.
Jamshedpur News :
शनिवार की सुबह से ही शहर का मिजाज बदला-बदला था. सुबह सात बजे से ही आसमान में बादल छाये थे. धुंध की वजह से कुछ दिख नहीं रहा था. हल्की हवाएं भी चल रही थी, जो कनकनी को और बढ़ा रही थी. सुबह में शहर के लोगों को अपेक्षाकृत अधिक ठंड का अहसास हुआ. लेकिन, दिन के करीब 11:30 बजे के बाद हल्की धूप निकली, जिसके बाद मौसम बेहतर हुआ. सुबह में विजिबिलिटी कम थी. पिछले 24 घंटे में दिन के तापमान में 3.9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई. शुक्रवार को दिन का तापमान जहां 25.5 डिग्री सेल्सियस था, वहीं शनिवार को दिन का तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इधर, मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों में रात के तापमान में और बढ़ोतरी होगी. 20 दिसंबर से 22 दिसंबर तक रात का तापमान बढ़कर 14.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जायेगा, जबकि दिन के तापमान में करीब तीन डिग्री सेल्सियस की कमी होगी. दिन का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. इधर, शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 4.8 डिग्री सेल्सियस कम था. रात का तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस अधिक था. हवा में आद्रर्ता की अधिकतम मात्रा 91 प्रतिशत, जबकि न्यूनतम मात्रा 79 प्रतिशत रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
