Jamshedpur News : टाटानगर स्टेशन पर एससीसी की बैठक, यात्री सुविधाओं में सुधार पर जोर

Jamshedpur News : टाटानगर रेलवे स्टेशन की स्टेशन सलाहकार समिति (एससीसी) की बैठक स्टेशन निदेशक के कार्यालय में आयोजित की गयी.

By RAJESH SINGH | December 31, 2025 1:17 AM

स्टेशन निदेशक के कार्यालय में हुई विस्तृत समीक्षा

स्वच्छता, सुरक्षा और पार्किंग पर अहम चर्चा

Jamshedpur News :

टाटानगर रेलवे स्टेशन की स्टेशन सलाहकार समिति (एससीसी) की बैठक स्टेशन निदेशक के कार्यालय में आयोजित की गयी. बैठक में समिति के पांच में से चार सदस्य, स्टेशन निदेशक सहित विभिन्न विभागों के पर्यवेक्षक और प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक का मुख्य उद्देश्य स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं की समीक्षा कर उनमें आवश्यक सुधार के सुझावों पर विचार करना था. बैठक की शुरुआत में स्टेशन निदेशक ने स्टेशन क्षेत्र में चल रही परियोजनाओं, सेवाओं और यात्री सुविधाओं की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि स्वच्छता, सुरक्षा और खानपान सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए रेलवे प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. समिति सदस्यों ने प्लेटफॉर्म पर पेयजल व्यवस्था, प्रतीक्षालयों में पर्याप्त बैठने की सुविधा, शौचालयों की स्थिति में सुधार तथा प्लेटफॉर्मों के बीच सुगम आवागमन सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया. स्वच्छता को लेकर सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाने और निगरानी तंत्र को और मजबूत करने की बात कही गयी. सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा के दौरान सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता सुनिश्चित करने, आरपीएफ व जीआरपी की गश्त बढ़ाने तथा अवांछित गतिविधियों पर त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता बतायी.

खानपान सेवाओं में रेल नीर की उपलब्धता, स्टॉलों पर मूल्य सूची प्रदर्शित करने और गुणवत्ता की नियमित जांच पर सहमति बनी. वहीं पार्किंग व्यवस्था में प्रवेश-निकासी मार्ग सुधारने और अवैध पार्किंग पर सख्त कार्रवाई का सुझाव दिया गया. बैठक के अंत में स्टेशन निदेशक ने समिति के सुझावों पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है