Jamshedpur News : सरायकेला एसपी के सेवानिवृत्त रीडर की मौत मामले में पत्नी व बेटे पर हत्या का केस दर्ज

सरायकेला एसपी के सेवानिवृत्त रीडर मानगो जाकिरनगर राबिया ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के पास रहने वाले मुजीबाज जमा खान की मौत के मामले में उनकी बहन कपाली डोबो निवासी शबाना तसलीम ने उनकी पत्नी सितारा जबी उर्फ नगमा और छोटे बेटे शाम जमा खान उर्फ लक्की के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है.

By RAJESH SINGH | December 31, 2025 1:19 AM

मुजीबाज जमा खान की बहन ने जहर देकर व मारपीट कर हत्या का लगाया आरोप

Jamshedpur News :

सरायकेला एसपी के सेवानिवृत्त रीडर मानगो जाकिरनगर राबिया ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के पास रहने वाले मुजीबाज जमा खान की मौत के मामले में उनकी बहन कपाली डोबो निवासी शबाना तसलीम ने उनकी पत्नी सितारा जबी उर्फ नगमा और छोटे बेटे शाम जमा खान उर्फ लक्की के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है. मुजीबाज जमा खान 2020 में सरायकेला एसपी के रीडर के पद से सेवानिवृत्त हुये थे. गत 10 जून 2025 को मुजीबाज जमा खान की मौत हुई थी. वारदात के छह माह बाद कोर्ट के निर्देश पर आजादनगर थाना में केस दर्ज किया गया है. शबाना तसलीम के अनुसार मुजीबाज जमा खान को दो बेटा और दो बेटी है. बेटियों की शादी हो गयी है. जबकि बड़ा बेटा कतर में रहता है. भाई अपनी पत्नी और छोटे बेटे के साथ रहते थे. गत 10 जून 2025 को भाभी सितारा जबी ने फोन कर बताया कि भाई की हार्ट अटैक से मौत हो गयी. जिसके बाद वे लोग शव बिहार के सासाराम ले गये. भाई को जब मिट्टी दी जा रही थी, तो देखा गया कि उनके शरीर पर जख्म के निशान थे. शबाना तसलीम के अनुसार साजिश के तहत पत्नी व छोटे बेटे ने मिलकर उनकी हत्या की है. भाई की हत्या जहर देकर और मारपीट कर की गयी है. शबाना तसलीम के अनुसार पुलिस मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है