Jamshedpur News : उलीडीह : देसी कट्टा, चाकू, रॉड के साथ तीन युवक गिरफ्तार
Jamshedpur News : उलीडीह थाना अंतर्गत डिमना चौक डी चौधरी कॉम्प्लेक्स के पास सोमवार की रात पुलिस ने एक आइ-20 कार में सवार तीन युवकों को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार मो. अरशद पूर्व में बकरी चोरी में गया था जेल
जेल से छूटने के बाद बनाया नया गिरोह, छोटे कारोबारियों से रंगदारी वसूलने की बनायी थी योजना
Jamshedpur News :
उलीडीह थाना अंतर्गत डिमना चौक डी चौधरी कॉम्प्लेक्स के पास सोमवार की रात पुलिस ने एक आइ-20 कार में सवार तीन युवकों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों में मानगो आजाद बस्ती जवाहरनगर रोड नंबर-15 निवासी मो. अयाज उर्फ फैजल, आजादनगर नूर कॉलोनी रोड नंबर-30 निवासी मो. अरशद और आजादनगर ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर-12 निवासी मो. अमान शामिल है. मंगलवार को केस का उद्भेदन करते हुए सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने पत्रकारों को बताया कि सोमवार की रात सूचना मिली कि आइ-20 कार में सवार कुछ युवक अपराध की नीयत से घूम रहे हैं. जिसके बाद डीएसपी पटमदा की अगुवाई में टीम गठित कर डिमना चौक के पास उलीडीह थाना प्रभारी मो. शारीक अली ने दलबल के साथ कार को रोका. जांच करने पर उनके पास से एक देसी कट्टा, चाकू, लोहे की रॉड, बेसबैट बरामद की गयी.छोटे कारोबारियों से रंगदारी वसूलने की बनायी थी योजना
सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार मो. अरशद पूर्व में बकरी चोरी के केस में जेल गया था. जेल से निकलने के बाद मो. अयाज के साथ मिलकर उसने नया गिरोह तैयार किया. मो. अयाज ने मुंगेर से देसी कट्टा मंगवाया. हथियार आने के बाद युवकों ने क्षेत्र के छोटे कारोबारियों से रंगदारी वसूलने की योजना बनायी थी. इसके अलावा क्षेत्र में आपराधिक वारदात को अंजाम देकर वर्चस्व स्थापित करने की फिराक में थे. इससे पहले ही पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार युवकों पर संगठित अपराध के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
