vishnu chaudhray asia cup archery : शहर के विष्णु ने एशिया कप तीरंदाजी प्रतियोगिता में जीते दो पदक

जमशेदपुर के युवा तीरंदाज विष्णु चौधरी ने सिंगापुर में 15-20 जून तक आयोजित एशिया कप स्टेज-20 तीरंदाजी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया.

By NESAR AHAMAD | June 21, 2025 11:28 PM

जमशेदपुर. जमशेदपुर के युवा तीरंदाज विष्णु चौधरी ने सिंगापुर में 15-20 जून तक आयोजित एशिया कप स्टेज-20 तीरंदाजी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने प्रतियोगिता में उल्लेख्यनीय प्रदर्शन करते हुए दो पदक अपने नाम किये. विष्णु ने रिकर्व टीम इवेंट और मिक्स वर्ग में रजत पदक हासिल किया. विष्णु चौधरी ने पदक जीतने के बाद प्रभात खबर से बात-जीत करते हुए कहा कि फाइनल के दौरान उनके इक्यूपमेंट में खराबी आ गयी थी इसलिए निशाना लगाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. स्वर्ण पदक मैच के दौरान उनके धनुष का हैंडल खराबी हो गया था. जिसका मरम्मत नहीं हो सका. खराब इक्यूपमेंट के साथ भी उन्होंने पूरे प्रतियोगिता में उल्लेख्यनीय प्रदर्शन किया. व्यक्तिगत एलिमिनेटर राउंड में विष्णु चौथे चौथे व क्वालिफिकेशन राउंड में तीसरे स्थान पर रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है