Jamshedpur News : सालगाझरी स्टेशन पर लोकल ट्रेनों का ठहराव बंद किये जाने से ग्रामीणों में आक्रोश
Jamshedpur News : सालगाझरी रेलवे स्टेशन पर सभी लोकल ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर रविवार को बागबेड़ा दुर्गापूजा मंडप में संयुक्त ग्राम समन्वय समिति जमशेदपुर के बैनर तले एक बैठक की गयी.
कल डीआरएम से मिल समस्याओं से अवगत करायेगा प्रतिनिधिमंडल
ठोस पहल नहीं हुई, तो 15 दिनों बाद स्टेशन पर दिया जायेगा सांकेतिक धरना
Jamshedpur News :
सालगाझरी रेलवे स्टेशन पर सभी लोकल ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर रविवार को बागबेड़ा दुर्गापूजा मंडप में संयुक्त ग्राम समन्वय समिति जमशेदपुर के बैनर तले एक बैठक की गयी. यह बैठक मुख्य संयोजक रामसिंह मुंडा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि 25 नवंबर को समिति का एक प्रतिनिधिमंडल चक्रधरपुर जाकर डीआरएम से मिलेगा और अपनी मांगों से अवगत करायेगा. इसके बाद रेल प्रशासन द्वारा जनहित में ठोस पहल नहीं किया गया, तो 15 दिनों बाद सालगाझरी स्टेशन में एक दिवसीय सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. जरूरत पड़ी तो प्रतिनिधिमंडल दिल्ली जाकर रेल मंत्री से मुलाकात करेगा और मांग पत्र सौंपेगा. मुख्य संयोजक रामसिंह मुंडा ने कहा कि सैकड़ों लोग प्रतिदिन सालगाझरी स्टेशन से आना-जाना करते थे. लेकिन अचानक लोकल ट्रेनों के ठहराव को बंद करा दिया गया. जबकि स्टेशन को यात्रियों के आने-जाने के लिए विकसित किया गया है. बैठक को जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति, झामुमो नेता दुबराज नाग, रमाकांत करुआ, कन्हैया पांडेय आदि ने भी संबोधित किया. बैठक में सालगाझरी, परसुडीह, बामनगोड़ा, सोपोडेरा, सरजामदा, बारीगोड़ा, राहरगोड़ा, मकदमपुर, शंकरपुर, चांदनी चौक, शांतिनगर, लोको कॉलोनी, जेम्को आदि जगहों से कई लोग शामिल हुए.क्या है प्रमुख मांगें
– सालगाझरी रेलवे स्टेशन पर पूर्व की भांति सभी लोकल ट्रेनों का ठहराव शुरू हो-सालगाझरी स्टेशन के पास निर्माणाधीन अंडर ब्रिज को जल्द से जल्द पूरा कर आम जनता के आवागमन के लिए खोला जाये -रेलवे स्टेशन पर आम यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट बुकिंग काउंटर यथा शीघ्र शुरू किया जाये-सालगाझरी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म का निर्माण कराया जाये
-यात्रियों के लिए संसाधन युक्त विश्राम शेड का निर्माण किया जाये-सालगाझरी रेलवे स्टेशन से गोविंदपुर रेलवे स्टेशन तक पहुंच पथ का निर्माण किया जाये
-बारीगोड़ा रेलवे फाटक के पास ओवरब्रिज का निर्माण शीघ्र किया जायेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
