Jamshedpur News : आंगनबाड़ी भवन के चयनित जमीन पर अतिक्रमण से ग्रामीणों में आक्रोश

Jamshedpur News : परसुडीह क्षेत्र के बाड़ेगोड़ा ग्रामसभा का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को माझी बाबा रमेश मुर्मू के नेतृत्व में अंचलाधिकारी से मिला और एक मांग पत्र सौंपा.

By RAJESH SINGH | November 20, 2025 1:32 AM

बाड़ेगोड़ा ग्रामसभा ने बुधवार को अंचलाधिकारी को एक मांग पत्र सौंपा

बाड़ेगोड़ा ग्रामसभा ने असामाजिक तत्वों व भूमाफियाओं के खिलाफ खोला मोर्चा, दी चेतावनी

Jamshedpur News :

परसुडीह क्षेत्र के बाड़ेगोड़ा ग्रामसभा का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को माझी बाबा रमेश मुर्मू के नेतृत्व में अंचलाधिकारी से मिला और एक मांग पत्र सौंपा. सौंपे गये मांग पत्र में कहा गया है कि उत्तर पश्चिम गदड़ा पंचायत के मौजा गदड़ा अंतर्गत खाता संख्या-564, प्लॉट संख्या-2 सरकारी भूमि पर 12 लाख की लागत से आंगनबाड़ी भवन बनना है. अंचल कार्यालय ने आंगनबाड़ी भवन बनाने के लिए उसे चिह्नित किया है. लेकिन कुछ असामाजिक तत्व व भू-माफिया जमीन पर अतिक्रमण कर रहे हैं. इसको लेकर ग्रामीणों में असामाजिक तत्व व भू-माफियाओं के खिलाफ आक्रोश है. माझी बाबा रमेश मुर्मू ने बताया कि आंगनबाड़ी बनाने के लिए अंचल कार्यालय ने जमीन चिह्नित करके दिया है. बावजूद इसके जमीन का अतिक्रमण करने का प्रयास करना समझ से परे है. अंचल कार्यालय से ग्रामवासी मांग करते हैं कि सरकारी जमीन का अतिक्रमण करने वाले असामाजिक तत्व व भूमाफियाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाये. उन्होंने बताया कि सोमवार को बाड़ेगोड़ा ग्रामसभा का एक प्रतिनिधिमंडल जिले के उपायुक्त से भी मिलेगा और समस्या को उनके समक्ष रखेगा. जिला प्रशासन असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्ती नहीं बरतती है, तो मजबूर होकर ग्रामसभा को असामाजिक तत्व व भूमाफिया के खिलाफ कड़ा कदम उठाना होगा. जरूरत पड़ी तो बाड़ेगोड़ा ग्रामसभा असामाजिक तत्व व भूमाफियाओं को खदेड़ने का काम करेगा. प्रतिनिधिमंडल में काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है