Jamshedpur news. वीर कुंवर सिंह का जीवन राष्ट्रभक्ति, साहस और संघर्ष का अद्वितीय उदाहरण : काले

साकची कार्यालय में वीर कुंवर सिंह के शहादत दिवस पर ‘नमन’ परिवार ने दी श्रद्धांजलि

By PRADIP CHANDRA KESHAV | April 26, 2025 9:17 PM

Jamshedpur news.

स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह के शहादत दिवस पर ‘नमन’ परिवार द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में आयोजन किया गया. मौके पर अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि वीर कुंवर सिंह हमारे स्वाधीनता संग्राम के ऐसे नायक हैं, जिनकी वीरता से आज भी आने वाली पीढ़ियां प्रेरणा है. वीर कुंवर सिंह का जीवन राष्ट्रभक्ति, साहस और संघर्ष का अद्वितीय उदाहरण है. क्षत्रिय सभा के शंभूनाथ सिंह ने कहा वीर कुंवर सिंह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के वह सूर्य थे, जिनकी ज्योति आज भी हमें राह दिखाती है. मौके पत्रकार बृजभूषण सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह, कल्याणी शरण, नीरु सिंह, रामकेवल मिश्रा, मलकीत सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने वीर कुंवर सिंह के अदम्य साहस, देशभक्ति और बलिदान को याद करते हुए उनके आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया. अंत में धन्यवाद ज्ञापन रितिका श्रीवास्तव ने किया. कार्यक्रम में पत्रकार जयप्रकाश राय, केटी नटराजन, वरुण कुमार, महेंद्रपाल सिंह, दीपू सिंह, सुखविंदर सिंह निक्कू, जसवंत सिंह भोमा, हरजिंदर सिंह, डी मनी, आरती मुखी, सिमी कश्यप, लख्खी कौर, माया चौबे, अरविंदर कौर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है