Jamshedpur news. जिले में जल्द खुलेगा शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सिविल सर्जन ने की बैठक

इस समय 17 सेंटर चल रहा, मरीजों को नि:शुल्क दी जाती है दवा

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 6:50 PM

Jamshedpur news.

जिले में तीन नये शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोला जाना है. इसे लेकर मंगलवार को सिविल सर्जन ऑफिस के सभागार में एक बैठक हुई. बैठक में उपस्थित अर्बन लोकल कमेटी के सदस्यों ने जिले में तीन नये शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोलने पर चर्चा की गयी. इसके लिए जगह की तलाश कर जल्द से जल्द खोलने का निर्णय लिया गया.इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने बताया कि जिले में कुल 20 शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोला जाना है. इस समय 17 सेंटर चल रहा है, तीन बाकी है, जिसको खोलने की तैयारी चल रही है. इस आरोग्य मंदिरों में पैथोलॉजी जांच के साथ मरीजों को दवा भी नि:शुल्क दी जाती है. इसमें गर्भवती महिलाओं, यूरिन, मधुमेह, मलेरिया, एचआईवी, डेंगू, विजुअल इंफेक्शन, फाइलेरिया, बलगम सहित अन्य की जांच की जाती है. इसके साथ ही नि:शुल्क नियमित योग क्लास चलता है. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल, सभी सिटी मैनेजर, मानगो नगर निगम, जेएनएसी, जुगसलाई नगरपालिका के लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है