Jamshedpur News : मंत्री दीपक बिरुवा को संघ ने सौंपा ज्ञापन, स्थानीय की अनदेखी का आरोप
Jamshedpur News : सामाजिक सेवा संघ ने शनिवार को झारखंड सरकार के परिवहन सह भू-राजस्व मंत्री दीपक बिरुवा से जमशेदपुर परिसदन (सर्किट हाउस) में मुलाकात की और सात सूत्री मांग पत्र सौंपा.
Jamshedpur News :
सामाजिक सेवा संघ ने शनिवार को झारखंड सरकार के परिवहन सह भू-राजस्व मंत्री दीपक बिरुवा से जमशेदपुर परिसदन (सर्किट हाउस) में मुलाकात की और सात सूत्री मांग पत्र सौंपा. सौंपे गये मांग पत्र में संघ ने बताया कि फ्लाई ऐश (राख) मिश्रित पानी नालों के जरिए बहने से गदड़ा, तुपुडांग, गोविंदपुर और डोमजुरी के ग्रामीणों की कृषि भूमि बंजर हो रही है. जेम्को फ्लाई ऐश प्वाइंट और पार्वती नगर में डस्ट फेंकने के कारण सोपोडेरा, सरजमदा, राहरगोड़ा और बारीगोड़ा जैसे क्षेत्रों में लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. मंत्री दीपक बिरुवा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित कार्रवाई और संबंधित विभागों से जांच कराने का आश्वासन दिया है. प्रतिनिधिमंडल ने सड़क जाम का भी मुद्दा उठाया. संघ के अध्यक्ष राजेश सामंत ने कहा कि कंपनी में स्थानीय मजदूरों और ठेकेदारों को नजरअंदाज कर बाहरी लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है. मौके पर सागेन पूर्ति, जेना जामुदा, मुखिया शिवलाल लोहारा समेत कई मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
