umesh upadhay won gold medal in national benchpress : बेंचप्रेस में उमेश उपाध्याय ने जीता स्वर्ण पदक

इंडियन पॉवर लिफ्टिंग फेडरेशन की ओर से बिष्टुपुर स्थित मिलानी हॉल में 18-21 अगस्त तक सीनिर नेशनल पावर लिफ्टिंग व बेंचप्रेश चैंपियनशिप का आयोजन किया गया.

By NESAR AHAMAD | August 24, 2025 7:44 PM

जमशेदपुर. इंडियन पॉवर लिफ्टिंग फेडरेशन की ओर से बिष्टुपुर स्थित मिलानी हॉल में 18-21 अगस्त तक सीनिर नेशनल पावर लिफ्टिंग व बेंचप्रेश चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इसमें जमशेदपुर के वेटरन लिफ्टर उमेश उपाध्याय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीनियर वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया. उमेश उपाध्याय ने बेंचप्रेस वर्ग में कुल 165 किलो भार उठाकर पहला स्थान हासिल किया. वहीं, वह मास्टर वर्ग में स्ट्रांगेस्ट मैन का खिताब भी अपने नाम किया. इस चैंपियनशिप में 17 राज्यों से लगभग 310 प्रतिभागियों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है