Jamshedpur News : समर्पित और संघर्षशील नेता के रूप में याद किये जायेंगे उमेश सिंह : बी प्रसाद

Jamshedpur News : झारखंड-बिहार यूको बैंक एंप्लाइज यूनियन के दिवंगत उपाध्यक्ष उमेश कुमार सिंह के बागबेड़ा स्थित हरहरगुट्टू आवास पर परिजनों से शुक्रवार को यूनियन प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की

By RAJESH SINGH | July 12, 2025 1:13 AM

झारखंड-बिहार यूको बैंक एंप्लाइज यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने दिवंगत उमेश सिंह के परिजनों से की मुलाकात

Jamshedpur News :

झारखंड-बिहार यूको बैंक एंप्लाइज यूनियन के दिवंगत उपाध्यक्ष उमेश कुमार सिंह के बागबेड़ा स्थित हरहरगुट्टू आवास पर परिजनों से शुक्रवार को यूनियन प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और गहरा शोक जताया. यूनियन की ओर से पटना से ऑल इंडिया सेक्रेटरी बी प्रसाद विशेष रूप से जमशेदपुर पहुंचे थे. बी प्रसाद ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए भरोसा दिलाया कि यूनियन भविष्य में हर सुख-दुख में उनके साथ खड़ी रहेगी. उन्होंने उमेश कुमार सिंह के योगदान को याद करते हुए उन्हें यूनियन के लिए समर्पित और संघर्षशील नेता बताया. प्रतिनिधिमंडल में संजय मुखी, आरपी लाल, आरके सोम, प्रदीप ठाकुर, हराधन टुडू समेत कई अन्य सदस्य शामिल थे. बता दें कि यूनियन नेता उमेश कुमार सिंह का तीन जुलाई को एमटीएमएच अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है