Jamshedpur News : आजादनगर : टेपों चोरी कर भागते दो युवक पकड़ाये, गये जेल

Jamshedpur News : मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड एतमाद हाइट के सामने से शनिवार की रात फिरोज खान की टेंपो की चोरी हो गयी. टेंपो गायब होने के बाद फिरोज खान ने स्थानीय लोगों की मदद से उसकी खोजबीन शुरू की.

By RAJESH SINGH | July 14, 2025 1:45 AM

Jamshedpur News :

मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड एतमाद हाइट के सामने से शनिवार की रात फिरोज खान की टेंपो की चोरी हो गयी. टेंपो गायब होने के बाद फिरोज खान ने स्थानीय लोगों की मदद से उसकी खोजबीन शुरू की. इस दौरान नेचर पार्क के पास दो युवकों को टेंपो के साथ पकड़ लिया. पकड़ाने वालों में ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर-12 निवासी दानिश अंसारी उर्फ राजा और राज अंसारी शामिल है. रविवार को केस का उद्भेदन करते हुए डीएसपी पटमदा व आजादनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि शनिवार की रात टेंपो (जेएच05सीएच 5123) की चोरी की शिकायत मिली थी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों युवक शातिर बदमाश है. दानिश अंसारी के खिलाफ मानगो व सीतारामडेरा थाना में केस दर्ज है. जबकि राज अंसारी के खिलाफ मानगो थाना में दो केस दर्ज है. पूछताछ के बाद दानों को न्यायिक हिरासत में रविवार को जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है