Jamshedpur News : रेलवे को-ऑपरेटिव सोसाइटीज अर्बन बैंक के दो कर्मचारी बर्खास्त

Jamshedpur News : दक्षिण पूर्व, दक्षिण पूर्व मध्य और पूर्व तटीय रेलवे को-ऑपरटिव क्रेडिट सोसाइटीज यानी अर्बन बैंक के दो कर्मचारी विवेकानंद बख्शी, कैशियर खड़गपुर और स्वरनेंदु जाना, वरिष्ठ लिपिक चक्रधरपुर को फर्जी हस्ताक्षर कर शेयरधारक का पैसा निकालने के आरोप में अर्बन बैंक की नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है.

By RAJESH SINGH | September 11, 2025 1:32 AM

Jamshedpur News :

दक्षिण पूर्व, दक्षिण पूर्व मध्य और पूर्व तटीय रेलवे को-ऑपरटिव क्रेडिट सोसाइटीज यानी अर्बन बैंक के दो कर्मचारी विवेकानंद बख्शी, कैशियर खड़गपुर और स्वरनेंदु जाना, वरिष्ठ लिपिक चक्रधरपुर को फर्जी हस्ताक्षर कर शेयरधारक का पैसा निकालने के आरोप में अर्बन बैंक की नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है. इनके ऊपर आरोप था कि इन दोनों ने खड़गपुर अर्बन बैंक से एक शेयरधारक खादू मुर्मू, जो पहले ही मर चुके थे. उनको जिंदा बताकर उनका फर्जी हस्ताक्षर कर उनका अर्बन बैंक खड़गपुर में जमा पैसा निकाल लिये थे. इसी प्रकार एक अन्य शेयरधारक भरत का भी पैसा फर्जी हस्ताक्षर के माध्यम से पूर्व डायरेक्टर श्यामल घोष के साथ मिलकर निकाल लिये थे. इस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई चल रही थी. जांच में दोषी पाये जाने पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों को अर्बन बैंक की नौकरी से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है. इसकी जानकारी अर्बन बैंक के कोलकाता के उप चीफ मैनेजर (फाइनेंस) चंदन ठाकुर ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है