TSTSL and TSSSL employees swimming : दीपक काम, शंभु सरदर और उस्मान अंसारी बने चैंपियन

टाटा स्टील सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ( टीएसएसएसएल) और टाटा स्टील टेक्निकल सर्विसेज लिमिटेड (टीएसटीएसएल) के कर्मचारियों लिए मंगलवार को तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By NESAR AHAMAD | August 5, 2025 9:17 PM

जमशेदपुर. टाटा स्टील सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ( टीएसएसएसएल) और टाटा स्टील टेक्निकल सर्विसेज लिमिटेड (टीएसटीएसएल) के कर्मचारियों लिए मंगलवार को तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के तरणताल में आयोजित इस प्रतियोगिता में लगभग 60 कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में दीपक पी कामत पहले, शशि उरांव दूसरे व कंपाला महाकुद तीसरे स्थान पर रहे. 50 मीटर बैक स्ट्रोक में शंभु सरदार विजेता बने. माधव चंद्र कुंकल उपविजेता व महेश्वर सिंह तीसरे स्थान पर रहे. 50 मीटर फ्री स्टाइल में उस्मान अंसारी पहले, मृदुल प्रीतम दूसरे व संतोष मुर्मू तीसरे स्थान पर रहे. 50 मीटर बटरफ्लाइ वर्ग में उस्मान अंसारी पहले व जॉन पॉल तिग्गा दूसरे स्थान पर रहे. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील खेल के प्रमुख मुकुल विनायक चौधरी व टाटा स्टील सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के सीइओ दीपक पी कामत मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है