Jamshedpur News : राजनगर के पास ट्रक पलटा, सारा कोयला ले भागे ग्रामीण

Jamshedpur News : चाईबासा राजनगर हाइवे पर कोयला लदा एक ट्रक पलट गया. ट्रक पलटने के बाद चालक मौके से भाग निकला.

By RAJESH SINGH | August 7, 2025 1:21 AM

Jamshedpur News :

चाईबासा राजनगर हाइवे पर कोयला लदा एक ट्रक पलट गया. ट्रक पलटने के बाद चालक मौके से भाग निकला. ट्रक संख्या जेएच 02एएन-3829 के पलटते ही स्थानीय ग्रामीण वहां पहुंचे और सारा कोयला बोरियों व टोकरियों में भरकर ले भागे. घटना के काफी देर बाद तक पुलिस की टीम मौके पर नहीं पहुंची. ट्रक को नहीं हटाने की वजह से हाइवे पर जाम लग गया था. करीब दो घंटे के बाद ट्रक को सड़क से हटाया गया, जिसके बाद आवागमन सामान्य हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है