बागुनहातु में खनन विभाग का छापा, अवैध बालू लदे तीन ट्रक जब्त

बागुनहातु में खनन टास्क फोर्स का छापा, बालू लदी तीन 407 ट्रक जब्त, चालक-मालिक के विरुद्ध केस दर्ज

By KUMAR ANAND | April 25, 2025 8:33 PM

चालक-मालिक के विरुद्ध माइनिंग एक्ट में केस दर्ज

(फोटो मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर

सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुनहातु स्थित सुवर्णरेखा नदी घाट पर जिला खनन टास्क फोर्स ने शुक्रवार को छापेमारी की. इस दौरान अवैध रूप से बालू लदे तीन 407 ट्रकों को जब्त किया गया. जब्त ट्रकों में जेएच05सीजे-2248, जेएच05एडब्ल्यू-3030 और जेएच05एक्यू-7245 शामिल है. तीनों में करीब 220 सीएफटी बालू लदा हुआ था.

छापेमारी के दौरान बालू लोड कर रहे मजदूर और चालक फरार हो गये. टीम ने तीनों ट्रकों को जब्त कर सिदगोड़ा थाना भेज दिया. जांच में पाया गया कि किसी भी ट्रक के पास बालू परिवहन का वैध ई-चालान नहीं था और न ही खनन स्थल पर कोई अधिकृत खनन पट्टा स्वीकृत था. इस आधार पर जिला खनन निरीक्षक अभिजीत मजूमदार के लिखित बयान पर ट्रक मालिकों और चालकों के विरुद्ध खनन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

इसके अलावा माइनिंग टीम ने नदी से अवैध रूप से बालू निकालने में उपयोग हो रहे बांस के तीन चचरी (नावनुमा संरचना) और सात बड़े ट्यूब को भी नष्ट किया.

वर्जन…

बागुनहातु क्षेत्र में सुवर्णरेखा नदी व उसके तट से बालू की निकासी, खरीद बिक्री की सूचना को लेकर डीसी के निर्देश पर खनन विभाग की टीम ने छापेमारी की. बालू लदे तीन ट्रक जब्त किये गये हैं. यह छापेमारी लगातार जारी रहेगी.

सतीश कुमार नायक, जिला खनन पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है