Jamshedpur News : जो देश की मिट्टी से प्रेम करता है, वो अटल जी से प्रेम करता है : डॉ रविंद्र राय

Jamshedpur News : पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में मंगलवार को भाजपा ने पूर्वी, पश्चिमी एवं जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन किया.

By RAJESH SINGH | December 31, 2025 1:14 AM

भाजपा ने पूर्वी, पश्चिमी एवं जुगसलाई विधानसभा में अटल स्मृति सम्मेलन का किया आयोजन

डॉ रविंद्र राय, सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक पूर्णिमा साहू समेत अन्य नेताओं ने किया संबोधित

Jamshedpur News :

पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में मंगलवार को भाजपा ने पूर्वी, पश्चिमी एवं जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन किया. इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के राष्ट्र निर्माण में योगदान व उनके सुशासन और लोकतांत्रिक मूल्यों पर प्रकाश डाला गया. सम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. पश्चिमी विधानसभा के स्टील हाउस में आयोजित अटल स्मृति सम्मेलन में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रविंद्र राय, सांसद विद्युत वरण महतो, भाजपा प्रदेश मंत्री गणेश मिश्रा, प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद, पूर्व सांसद आभा महतो मुख्य रूप से शामिल रहीं. वहीं, जुगसलाई विधानसभा में पटमदा के बिडरा ग्राम संसद भवन में सांसद विद्युत महतो, पूर्व जिलाध्यक्ष अभय सिंह ने सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के सिदगोड़ा स्थित सोन मंडप सभागार में आयोजित सम्मेलन में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रविंद्र राय, विधायक पूर्णिमा साहू, प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद, प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, झारखंड प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक नीरज सिंह, कुलवंत सिंह बंटी, चंद्रशेखर मिश्रा मुख्य रूप से शामिल रहे. इससे पहले, अटल स्मृति सम्मेलन का शुभारंभ अतिथियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया. अटल स्मृति सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रविंद्र राय ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ऐसे नेता थे, जो अनुकूल और प्रतिकूल, दोनों ही परिस्थितियों में समर्थकों के साथ विरोधियों के बीच भी समान रूप से लोकप्रिय रहे. इसका मूल कारण उनका शालीन आचरण, विनम्र व्यक्तित्व और गांव-गरीब-किसानों से उनका आत्मीय जुड़ाव था. उन्होंने कहा कि जो देश की मिट्टी से प्रेम करता है, वो अटल जी से प्रेम करता है.

सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि एक समय भाजपा के बारे में यह कहा जाता था कि उनकी सरकार कभी नहीं बनेगी, लेकिन अटल जी के सशक्त नेतृत्व, विचारधारा और संगठनात्मक मजबूती के कारण आज भाजपा केंद्र के साथ देश के कई राज्यों में जनता की विश्वासपात्र सरकार के रूप में स्थापित होकर कार्य कर रही है.

विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि अटल जी हर भारतीय के दिल में बसने वाले राष्ट्रपुरुष थे. उनका पूरा जीवन राष्ट्रसेवा, त्याग और सिद्धांतों को समर्पित रहा.

प्रदेश मंत्री गणेश मिश्रा, प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद, प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद, पूर्व सांसद आभा महतो, पूर्व जिलाध्यक्ष अभय सिंह समेत कई ने सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान पश्चिमी विधानसभा, पूर्वी विधानसभा व जुगसलाई विधानसभा में काफी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है