Jamshedpur News : काम नहीं करनेवाले की पार्टी से होगी छुट्टी : आनंद बिहारी दुबे

Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बिष्टुपुर स्थित तिलक पुस्तकालय परिसर में जिला स्तरीय संगठन सृजन-2025 के तहत बैठक आयोजित की गयी.

By RAJESH SINGH | April 12, 2025 12:43 AM

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने दिल्ली व हैदराबाद की बैठक के बाद दिखायी हनक

भाजपा छोड़ पवन कांग्रेस में शामिल

Jamshedpur News :

पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बिष्टुपुर स्थित तिलक पुस्तकालय परिसर में जिला स्तरीय संगठन सृजन-2025 के तहत बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने की. इस अवसर पर भाजपा छोड़कर पवन कुमार कांग्रेस में शामिल हुए, जिन्हें जिलाध्यक्ष ने माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया. बैठक में आनंद बिहारी दुबे ने हाल ही में दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में 4 अप्रैल को आयोजित एआइसीसी की बैठक तथा 8-9 अप्रैल को अहमदाबाद में हुए 84वें महाधिवेशन में पारित निर्देशों और प्रस्तावों की जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि कांग्रेस नेतृत्व ने संगठनात्मक अनुशासन को लेकर सख्त निर्देश जारी किये हैं. जिलाध्यक्ष ने कहा कि जो पदाधिकारी संगठन की बैठकों से अनुपस्थित रहते हैं या जिम्मेदारियों का निर्वहन नहीं करते, उन्हें पदमुक्त किया जायेगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि अब जिलाध्यक्षों को केंद्रीय नेतृत्व की ओर से अधिक अधिकार सौंपे गये हैं, जिनमें विधानसभा प्रत्याशियों की अनुशंसा और निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाने का अधिकार भी शामिल है.

उन्होंने प्रखंड और मंडल अध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र की जनसमस्याओं का संकलन कर संबंधित विभागों को मांग पत्र सौंपें और समाधान नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन प्रारंभ करें. निकाय चुनाव को लेकर भी तैयारी के निर्देश दिये गये. चाकुलिया नगर पंचायत (12 वार्ड), मानगो नगर निगम (36 वार्ड) और जुगसलाई नगर परिषद (22 वार्ड) के लिए जल्द ही वार्ड समितियों के गठन का आदेश दिया गया. बैठक में प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों ने भी अपने विचार रखे और संगठन को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जतायी. उन्होंने कहा कि अगले तीन महीनों में प्रखंड स्तर पर कैंप लगाये जायेंगे और संगठन विस्तार को धार दी जायेगी. बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर, जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह आज़ाद सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है