Jamshedpur News : दो धाम यात्रा की बुकिंग के नाम पर 2,19,852 रुपये की ठगी

Jamshedpur News : साइबर अपराधी ठगी के नये-नये तरीके अपना रहे हैं. साइबर ठगों ने अब अगले माह से शुरू होने वाले चार धाम और अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले लोगों को टारगेट करना शुरू कर दिया है.

By RAJESH SINGH | April 17, 2025 1:16 AM

Jamshedpur News :

साइबर अपराधी ठगी के नये-नये तरीके अपना रहे हैं. साइबर ठगों ने अब अगले माह से शुरू होने वाले चार धाम और अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले लोगों को टारगेट करना शुरू कर दिया है. साइबर अपराधियों ने फर्जी बेवसाइट जारी कर सोनारी आशियाना गार्डेन के रहने वाले महेंद्र प्रसाद के बैंक खाते से 2,19,852 रुपये उड़ा लिये. महेंद्र प्रसाद ने इस संबंध में साइबर थाना बिष्टुपुर में लिखित शिकायत की है.मिली जानकारी के अनुसार महेंद्र प्रसाद दो धाम यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर रहे थे. इसके लिए उन्होंने गुगल पर बुकिंग के लिए वेबसाइट सर्च किया. सर्च के दौरान वह फर्जी वेबसाइट पर चले गये. उसके बाद वेबसाइट पर दिये गये निर्देश के हिसाब से उन्होंने सारी प्रक्रिया पूरी की. प्रक्रिया पूरी होने के बाद उनके बैंक खाते से 2,19,852 रुपये की ठगी हो गयी. जिसके बाद उन्होंने जारी नंबर पर बात करने का प्रयास किया तो बात नहीं हो पायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है