Jamshedpur News : टाटा स्टील टेक्निकल इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों की ये तीन नयी खोज काम को बना सकती है आसान

Jamshedpur News : टाटा स्टील टेक्निकल इंस्टीट्यूट के छात्रों ने एक से बढ़कर एक उत्पाद तैयार किये हैं.

By RAJESH SINGH | November 25, 2025 12:25 AM

Jamshedpur News :

टाटा स्टील टेक्निकल इंस्टीट्यूट के छात्रों ने एक से बढ़कर एक उत्पाद तैयार किये हैं. इसके तहत कई सारे ऐसे प्रोडक्ट भी इन लोगों ने तैयार किया है, जो लोगों के जीवन को आसान बना सकता है. 1. मेकाट्रॉनिक्स व स्मार्ट फैक्ट्री 2023-2026 बैच के सचिन कुमार ने एक मल्टी परपज सीएनसी लेजर सिस्टम बनाया है. इस सीए़नसी लेज़र सिस्टम से हाई प्रिसिजन के साथ एनग्रेविंग और कटिंग कर सकता है. प्रोटोटाइपिंग, कस्टमाइज़्ड प्रोडक्ट्स, एजुकेशनल डेमोंस्ट्रेशन और इंडस्ट्रियल इस्तेमाल के लिए इसको आइडियल माना गया है.

2. इंस्टीट्यूट के मेकाट्रॉनिक्स व स्मार्ट फैक्ट्री 2023-2026 के प्रद्युमन देव और शीतल चौहान द्वारा एक वायर बेंडिंग मशीन बनायी गयी है. इसे फ्रेम, स्प्रिंग, हुक, क्लिप और अलग-अलग स्ट्रक्चरल वायर पार्ट्स को एक्यूरेसी और रिपीटेबिलिटी के साथ बनाने के लिए एक ऑटोमेटेड सॉल्यूशन के रूप में देखा जा रहा है, जो कंपनियों के लिए बेहतर प्रोडक्ट तैयार करने में सहायक साबित होंगे.

3. इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के 2024-2027 बैच की रानी कुमारी, रीतिक दास और श्रुति मांझी ने एक इको वाट स्मार्ट एनर्जी सेविंग सिस्टम बनाया है. इससे ऊर्जा की खपत घटेगी. एक लोड रिस्पॉन्सिव पावर ऑप्टिमाइज़ेशन सिस्टम जिसे घरों और लैब में एनर्जी की खपत, गर्मी बनने और बिजली की बर्बादी को कम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. यह कंपनियों के लिए मददगार साबित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है