Jamshedpur news. प्रखंड में आंगनबाड़ी सेविका व महिला पर्यवेक्षिका को स्मार्ट मोबाइल फोन दिया गया

20 स्कूली बच्चों को साइकिल व दिव्यांगों को 60 व्हील चेयर दिया गया

By PRADIP CHANDRA KESHAV | March 29, 2025 6:12 PM

Jamshedpur news.

जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय प्रांगण में शनिवार को महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से आंगनबाड़ी सेविका व महिला पर्यवेक्षिका को स्पोर्ट फोन, स्कूली बच्चों को साइकिल व दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरित किया गया. कार्यक्रम में 260 स्मार्ट मोबाइल फोन, 60 व्हीलचेयर व 20 साइकिल का वितरण किया गया. मौके पर बतौर अतिथि जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, पोटका विधायक संजीव सरदार, आइआरसीटीसी के मनोज कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख पानी सोरेन व उपप्रमुख शिव कुमार हांसदा मौजूद थे. इस दौरान विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाएं और पर्यवेक्षिका को काफी मेहनत करना पड़ता है. उनके कार्यों को सहूलियत बनाने के लिए राज्य सरकार की ओर से उन्हें स्मार्ट फोन वितरित किया जा रहा है. संजीव सरदार ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से जनहित में कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है. कार्यक्रम में जमशेदपुर प्रखंड के बीडीओ सुमित प्रकाश व अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने भी सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इस अवसर पर जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत के विभिन्न पंचायतों से ग्रामीण काफी संख्या में पहुंचे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है