Jamshedpur News : समय से पहले गलत तरीके से दूसरे को दिया गया टेंडर : जी कविता

Jamshedpur News : डिमना रोड स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में कैंटीन का संचालन कर रही जी कविता ऑनेस्टी कैटरिंग सर्विसेस की संचालिका जी कविता ने कॉलेज प्रबंधन पर अनुबंध अवधि पूरी होने से पहले ही नया टेंडर निकालने का आरोप लगाया है.

By RAJESH SINGH | September 11, 2025 1:33 AM

Jamshedpur News :

डिमना रोड स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में कैंटीन का संचालन कर रही जी कविता ऑनेस्टी कैटरिंग सर्विसेस की संचालिका जी कविता ने कॉलेज प्रबंधन पर अनुबंध अवधि पूरी होने से पहले ही नया टेंडर निकालने का आरोप लगाया है. इस संबंध में उन्होंने एसडीओ को पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच की मांग की है. जी कविता ने बताया कि कॉलेज में कैंटीन संचालन के लिए उन्होंने नियमानुसार दो लाख रुपये की जमानत राशि जमा की है. पांच साल के लिए कॉलेज प्रबंधन से अनुबंध भी किया गया था. कैंटीन संचालन की शुरुआत एक अक्तूबर 2021 से हुई थी और यह अनुबंध एक अक्तूबर 2026 तक मान्य है.

उन्होंने कहा कि मात्र एक माह पहले ही उनके द्वारा कैंटीन की मरम्मत भी करायी गयी थी. इसके बावजूद कॉलेज प्रबंधन ने बिना किसी सूचना के नया टेंडर निकाल दिया और इसे दूसरी एजेंसी को दे दिया. यह अनुचित है. जी कविता ने कहा कि जब तक उनका अनुबंध पूरा नहीं हो जाता, कॉलेज प्रबंधन किसी अन्य एजेंसी को टेंडर नहीं दे सकता. उन्होंने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है