Jamshedpur News : टाटा मोटर्स में 2026 में खत्म होगा टेम्पोरेरी युग, जल्द निकलेगी 225 कर्मियों की 9वीं लिस्ट

Jamshedpur News : टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट के इतिहास में साल 2026 में दशकों से चली आ रही टेम्पोरेरी युग (बाइ सिक्स) समाप्त हो जायेगा.

By RAJESH SINGH | December 24, 2025 12:59 AM

अब तक कुल 2710 में से 2060 कर्मियों की सूची जारी

बचे हुए 425 कर्मियों को आगामी दो तिमाहियों में स्थायी कर दिया जायेगा

Jamshedpur News :

टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट के इतिहास में साल 2026 में दशकों से चली आ रही टेम्पोरेरी युग (बाइ सिक्स) समाप्त हो जायेगा. 25 जनवरी 2024 को रांची में टाटा मोटर्स प्रबंधन, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन और श्रम आयुक्त के बीच हुए ऐतिहासिक त्रिपक्षीय समझौते के तहत बाइ सिक्स कर्मियों को स्थायी करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गयी है. जिसके तहत प्रति तिमाही 225 और प्रति वर्ष 900 अस्थायी कर्मियों को स्थायी किया जाना है. इसी के तहत हर तिमाही स्थायी होने वाले कर्मचारियों की सूची प्रबंधन की ओर से जारी की जाती है. इसी कड़ी में अब नौवीं बैच की 225 कर्मियों की सूची जल्द ही जारी होने वाली है. अब तक कुल 2710 में से 2060 कर्मियों की सूची जारी हो चुकी है. अब 225 कर्मियों की नयी सूची आने के बाद यह संख्या 2285 पहुंच जायेगी. बचे हुए 425 कर्मियों को आगामी दो तिमाहियों में स्थायी कर दिया जायेगा. जिसके साथ ही प्लांट पूरी तरह टेम्पोरेरी मुक्त हो जायेगा. इधर मेडिकल जांच प्रक्रिया पूरी करने वाले बाइ सिक्स कर्मचारियों को 31 दिसंबर के पहले स्थायीकरण के लिए गेटपास मिलेगा. इसके बाद बाइ सिक्स कर्मचारियों का एक अंतिम सेपरेशन होगा. इसके बाद सभी कर्मचारी कंपनी के पे रोल में बहाल हो जायेंगे. स्थायी होने वाले कर्मचारी एक साल प्रोबेशन अवधि में रहेंगे.

वर्जन…

यह टाटा मोटर्स के मजदूरों के लंबे संघर्ष और एकजुटता की जीत है. हमने जो वादा किया था कि टाटा मोटर्स से ”अस्थायी” शब्द मिटा देंगे. वह अब हकीकत में बदल रहा है. त्रिपक्षीय समझौते का अक्षरशः पालन हो रहा है और हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर कर्मी को उसका हक मिले. 2026 तक प्लांट में हर हाथ को स्थायी रोजगार का सम्मान मिलेगा.

आरके सिंह, महामंत्री, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियनB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है