Jamshedpur News : टाटा स्टील टेक्निकल इंस्टीट्यूट में टेक फेस्ट 2025 का शुभारंभ

Jamshedpur News : बर्मामाइंस स्थित टाटा स्टील टेक्निकल इंस्टीट्यूट परिसर में मंगलवार को दो दिवसीय टेक फेस्ट 2025 का शुभारंभ बड़े उत्साह के साथ किया गया.

By RAJESH SINGH | November 26, 2025 12:40 AM

इनोवेशन और कौशल-आधारित शिक्षा अपनाएं विद्यार्थी : अमिताभ

Jamshedpur News :

बर्मामाइंस स्थित टाटा स्टील टेक्निकल इंस्टीट्यूट परिसर में मंगलवार को दो दिवसीय टेक फेस्ट 2025 का शुभारंभ बड़े उत्साह के साथ किया गया. इसमें जमशेदपुर और आसपास के क्षेत्रों के 30 से अधिक स्कूलों, कॉलेजों और आइटीआइ संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस फेस्ट का उद्देश्य तकनीक, रचनात्मकता और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति के मिश्रण के माध्यम से युवा मन को प्रेरित करना है. उद्घाटन त्रिवेणी अर्थ मूवर्स एंड इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के मेंटर ए कार्तिकेयन ने किया. समारोह में टाटा स्टील फाउंडेशन के कैप्टन अमिताभ विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने छात्रों को इनोवेशन और कौशल-आधारित शिक्षा अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया. जमशेदपुर, चांडिल, तमाड़, बांसपाल, जगन्नाथपुर सहित 30 से अधिक स्कूलों, कॉलेजों और आइटीआइ संस्थानों ने इस आयोजन में अपनी भागीदारी ली है. इस वर्ष का टेक फेस्ट आरडी टाटा टेक्निकल एजुकेशन सेंटर गोलमुरी और टाटा स्टील टेक्निकल इंस्टीट्यूट बर्मामाइंस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है. यह आयोजन टाटा स्टील फाउंडेशन के मार्गदर्शन में संपन्न हो रहा है. इस दो दिवसीय महोत्सव में विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें रोबोटिक्स प्रतियोगिता, एआई मॉडल प्रस्तुति, विज्ञान प्रदर्शनी, परियोजना प्रस्तुतियां, गेमिंग टूर्नामेंट, तकनीकी प्रश्नोत्तरी शामिल है. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छात्र इनोवेशन प्रदर्शनी है, जिसमें विभिन्न संस्थानों के छात्र नवीन तकनीकी समाधान प्रस्तुत किये. तकनीकी कार्यक्रमों के साथ-साथ प्रतिभागियों की रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए गायन एवं नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है