Jamshedpur News : मिट्टी धंसने से मजदूर की मौत मामले की टीम ने की जांच

Jamshedpur News : बागबेड़ा ग्रामीण वृहद जलापूर्ति योजना की पाइपलाइन खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से हुई एक मजदूर की मौत मामले में तीन सदस्यीय जांच टीम मंगलवार को बागबेड़ा में घटनास्थल पर पहुंची.

By RAJESH SINGH | May 7, 2025 1:03 AM

Jamshedpur News :

बागबेड़ा ग्रामीण वृहद जलापूर्ति योजना की पाइपलाइन खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से हुई एक मजदूर की मौत मामले में तीन सदस्यीय जांच टीम मंगलवार को बागबेड़ा में घटनास्थल पर पहुंची. घटना कैसे हुई, उनके कारणों खासकर कार्य के दौरान सेफ्टी का अनुपालन कितना हुआ, चूक कहां व कैसे हुई के बारे में जानकारी जुटायी. जांच टीम ने सबसे पहले पाइपलाइन के लिए खोदे गए गड्ढे की लंबाई, चौड़ाई और गहराई की मापी की. फिर स्थानीय और घटना के वक्त मौजूद लोगों से जानकारी जुटायी. जांच टीम का नेतृत्व एनइपी निदेशक संतोष गर्ग कर रहे हैं. टीम में जिला योजना पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता हमिरा सोरेन शामिल हैं. जांच के दौरान जमशेदपुर सीओ मनोज कुमार बागबेड़ा की जिला पार्षद डॉ कविता परमार, बागबेड़ा थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव, दक्षिण बागबेड़ा पंचायत के पूर्व उपमुखिया कुमोद यादव, वार्ड सदस्य रूपा देवी, सविता टुडू, मीना आल्डा आदि थे.

मालूम हो कि सोमवार को पानी के पाइपलाइन की खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से मजदूर कृष्ण बास्के की मौत हो गयी थी. वहीं एक मजदूर घायल हो गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है