Jamshedpur News : करनडीह दिशोम जाहेरथान कमेटी के महासचिव बुढ़न माझी नहीं रहे

करनडीह दिशोम जाहेरथान कमेटी के महासचिव बुढ़न माझी का गुरुवार को निधन हो गया. उनके निधन से आदिवासी संताल समाज में शोक है.

By RAJESH SINGH | January 10, 2026 1:43 AM

Jamshedpur News :

करनडीह दिशोम जाहेरथान कमेटी के महासचिव बुढ़न माझी का गुरुवार को निधन हो गया. उनके निधन से आदिवासी संताल समाज में शोक है. बुढ़न माझी 1984 से करनडीह दिशोम कमेटी से जुड़े थे. वे जाहेरथान परिसर में संचालित पंडित रघुनाथ मुर्मू हाइस्कूल के हेडमास्टर भी रह चुके हैं. वह दिशोम जाहेरथान प्रांगण में ही रहकर जाहेरथान व स्कूल से संबंधित सभी कार्यों में योगदान देते थे. विगत दिनाें अचानक उनकी तबीयत खराब हो गयी. कमेटी के सदस्यों ने उन्हें टीएमएच अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था, जहां गुरुवार को उन्हाेंने अंतिम सांस ली. शुक्रवार को करनडीह जोंड्रागोड़ा में अंतिम संस्कार से संबंधित सभी पारंपरिक विधि का निर्वहन किया गया. उसके बाद बिष्टुपुर के बड़ौदा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. बुढ़न माझी मूल रूप से सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड क्षेत्र के गोवर्धन गांव के निवासी थे. दिशोम करनडीह जाहेरथान कमेटी समेत अन्य कई सामाजिक व सांस्कृतिक संगठन के प्रतिनिधि व ग्रामीण उनकी अंतिम यात्रा में पहुंच थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है