Jamshedpur News : टाटानगर-बड़ौदा घाट सड़क की मरम्मत कार्य के लिए 4.17 करोड़ की मंजूरी
Jamshedpur News : पोटका विधायक संजीव सरदार के प्रयास से टाटानगर रेलवे स्टेशन से बड़ौदा घाट तक 2.85 किलोमीटर लंबी सड़क की मरम्मत के लिए 4 करोड़ 17 लाख 51 हजार 900 रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है.
पोटका विधायक संजीव सरदार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर योजना को दिलायी स्वीकृति
Jamshedpur News :
पोटका विधायक संजीव सरदार के प्रयास से टाटानगर रेलवे स्टेशन से बड़ौदा घाट तक 2.85 किलोमीटर लंबी सड़क की मरम्मत के लिए 4 करोड़ 17 लाख 51 हजार 900 रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. यह सड़क पथ प्रमंडल जमशेदपुर अंतर्गत आती है और टाटानगर स्टेशन से जमशेदपुर-हाता मार्ग होते हुए घनी आबादी वाले बागबेड़ा कॉलोनी से होकर गुजरती है. वर्तमान में सड़क की स्थिति जर्जर होने के कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानी होती थी. सड़क की मरम्मत होने से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. विधायक संजीव सरदार ने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर स्वीकृति दिलायी.जनहित के कार्यों को प्राथमिकता : संजीव सरदार
विधायक संजीव सरदार ने कहा कि पोटका और आसपास के क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करना उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि यह सड़क सिर्फ एक मार्ग नहीं, बल्कि लाखों लोगों की रोजमर्रा की जरूरत से जुड़ी जीवनरेखा है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और निर्माण कार्य समय से पूरा किया जाये, ताकि जनता को जल्द से जल्द इसका लाभ मिल सके. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार विकास कार्यों को प्राथमिकता दे रही है. इधर सड़क निर्माण को मंजूरी मिलने पर शुक्रवार को बागबेड़ावासियों ने राहगीरों के बीच लड्डू का वितरण किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
