Jamshedpur News : परसुडीह : कस्टमर बनकर कारोबारी के खाते से उड़ाये ₹46 हजार

Jamshedpur News : परसुडीह थाना अंतर्गत बावनगोड़ा निवासी व चायपत्ती कारोबारी रानी मिश्रा से शुक्रवार को कस्टमर बनकर साइबर गिरोह ने 46 हजार रुपये की ठगी कर ली.

By RAJESH SINGH | January 10, 2026 1:44 AM

Jamshedpur News :

परसुडीह थाना अंतर्गत बावनगोड़ा निवासी व चायपत्ती कारोबारी रानी मिश्रा से शुक्रवार को कस्टमर बनकर साइबर गिरोह ने 46 हजार रुपये की ठगी कर ली. इस संबंध में रानी मिश्रा ने परसुडीह थाना में लिखित शिकायत की है. रानी मिश्रा के अनुसार शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि वह ग्राहक है. उसके पास 12 हजार रुपये बकाया है, जिसे वापस करना है. इसके लिए उसने एक लिंक भेजा. लिंक भेजने के बाद उसने एक रुपये भेजने की बात कही. रानी मिश्रा ठग के झांसे में आ गयी और एक रुपये भेज दिया. उसके बाद ठग ने पहले दो हजार और फिर 20 हजार रुपये का स्क्रीन शॉर्ट भेजा. मैंने खाता की जांच नहीं की. फिर फोन कर उसने बताया कि आठ हजार रुपये अतिरिक्त भेज दिया है, जिसे वह वापस कर दे. कुछ ही मिनटों में अलग-अलग बार में उनके खाते से 46 हजार रुपये निकल गये. खाते में रखे रुपये बकायेदारों को देना था. परसुडीह पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है