Jamshedpur News : टाटानगर स्टेशन ड्रॉपिंग लाइन बनी मुसाफिरों के लिए मुसीबत, गड्ढे और जलजमाव से परेशानी

Jamshedpur News : टाटानगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधा कब मिलेगी यह तो समय ही बतायेगा. लेकिन फिलहाल स्थिति बिल्कुल उलट नजर आ रही है.

By RAJESH SINGH | August 2, 2025 1:29 AM

Jamshedpur News :

टाटानगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधा कब मिलेगी यह तो समय ही बतायेगा. लेकिन फिलहाल स्थिति बिल्कुल उलट नजर आ रही है. स्टेशन की ड्रॉपिंग लाइन की हालत बेहद खराब है. चारों ओर गंदगी, जलजमाव और गड्ढों ने यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है. इस क्षेत्र की एक तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि लोहे की चहारदीवारी पर स्थानीय लोग कपड़े सूखा रहे हैं. इससे स्टेशन की छवि भी धूमिल हो रही है. ड्रॉपिंग लाइन में जगह-जगह गहरे गड्ढे और पानी भरे होने के कारण आये दिन यात्री फिसलकर गिर रहे हैं. बारिश के बाद गड्ढों में भरा पानी गहराई को ढक देता है. इससे यात्रियों को यह अंदाजा नहीं लग पाता कि कहां पैर रखें. स्थानीय यात्रियों का कहना है कि न तो यहां बैठने की व्यवस्था है और न ही साफ-सफाई का कोई ठोस इंतजाम. स्टेशन के इस हिस्से में हर दिन सैकड़ों यात्री ट्रेन पकड़ने या छोड़ने आते हैं. लेकिन बुनियादी सुविधाओं के अभाव में उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है