Jamshedpur News : टाटानगर पर दवाब अधिक, आदित्यपुर स्टेशन को स्थगन प्वाइंट बनाया जाये

Jamshedpur News : सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मानव केडिया ने टाटानगर रेलवे स्टेशन पर बढ़ती गहमागहमी और ट्रेनों की लगातार लेटलतीफी पर चिंता व्यक्त की है.

By RAJESH SINGH | November 25, 2025 12:23 AM

सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री व रेलमंत्री को पत्र लिखकर परेशानी से कराया अवगत

Jamshedpur News :

सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मानव केडिया ने टाटानगर रेलवे स्टेशन पर बढ़ती गहमागहमी और ट्रेनों की लगातार लेटलतीफी पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने सुझाव दिया है कि टाटानगर स्टेशन के कुछ ट्रेनों का गंतव्य एवं स्थगन प्वाइंट नजदीकी आदित्यपुर रेलवे स्टेशन को बनाया जाना चाहिए. इस संबंध में मानव केडिया ने प्रधानमंत्री व रेलमंत्री को पत्र लिखकर परेशानियों का साझा किया है. कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प एवं आधुनिकीकरण तीव्र गति से हो रहा है. इसी क्रम में टाटानगर से लगभग पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित आदित्यपुर रेलवे स्टेशन का भी विकास किया गया है. वहां 3-4 प्लेटफॉर्म का निर्माण भी हो चुका है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में टाटानगर स्टेशन पर ट्रेनों की अधिकता के कारण अधिकांश ट्रेनें घंटों विलंब से संचालित हो रही हैं. इनमें से कुछ ट्रेनों का स्थगन प्वाइंट आदित्यपुर स्टेशन को बनाया जाये, तो टाटानगर स्टेशन का दबाव कम होगा, ट्रेनों की समय पालन व्यवस्था सुधरेगी और यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. चेंबर अध्यक्ष ने टाटानगर-जयनगर एक्सप्रेस, साउथ बिहार एक्सप्रेस, टाटानगर-थावे एक्सप्रेस का स्थगन वहां करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है