Jamshedpur News : टाटा स्टील को मिला आइएसए जेंडर डायवर्सिटी आइकॉन अवॉर्ड

टाटा स्टील की कांबी मिल की हेड ऋचा सिंह को आइएसए जेंडर डायवर्सिटी अवॉर्ड और आइएसए जेंडर डायवर्सिटी आइकॉन अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया है.

By RAJESH SINGH | September 12, 2025 12:50 AM

Jamshedpur News :

टाटा स्टील की कांबी मिल की हेड ऋचा सिंह को आइएसए जेंडर डायवर्सिटी अवॉर्ड और आइएसए जेंडर डायवर्सिटी आइकॉन अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान उनके उत्कृष्ट नेतृत्व और इस्पात उद्योग में समावेशन एवं लैंगिक विविधता को बढ़ावा देने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को मान्यता देता है. यह पुरस्कार, भारतीय इस्पात संघ (आइएसए) द्वारा स्थापित, उन व्यक्तियों को सम्मानित करता है, जो विविधता और समान अवसरों के पक्षधर हैं. विशेषकर महिलाओं और ट्रांस पेशेवरों के लिए मार्ग प्रशस्त करने वाले इन प्रयासों में समावेशी कार्यस्थलों का निर्माण, समुदाय से गहरा जुड़ाव और उद्योग के सतत भविष्य की दिशा में दूरदर्शी पहल शामिल है. यह पुरस्कार केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात राज्य मंत्री भूपति राजू, श्रीनिवास वर्मा द्वारा प्रदान किया गया. टाटा स्टील लगातार एक प्रगतिशील और विविधतापूर्ण कार्य संस्कृति को आगे बढ़ाने में अग्रणी रही है. ऋचा सिंह को मिला यह सम्मान कंपनी के उस विज़न को और मजबूत बनाता है, जिसमें सभी के लिए समान अवसरों और न्यायपूर्ण भागीदारी के साथ एक संतुलित एवं समावेशी इस्पात उद्योग का निर्माण शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है